Get App

Dharmendra Prayer Meet: आज होने वाली है धर्मेंद्र की प्रेयर मीट, मुमताज बोलीं- मुझे हॉस्पिटल में तो मिलने से कर दिया था

Dharmendra Prayer Meet: देओल परिवार आज शाम 5 बजे से मुंबई के ताज लैंड में दिवंगत एक्टर धर्मेंद्र की विरासत का सेलिब्रेशन करने वाला है। इस वेटरन एक्टर मुमताज के बयान ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है।

Moneycontrol Hindi Newsअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 5:29 PM
Dharmendra Prayer Meet: आज होने वाली है धर्मेंद्र की प्रेयर मीट, मुमताज बोलीं- मुझे हॉस्पिटल में तो मिलने से कर दिया था
मुमताज बोलीं- मुझे हॉस्पिटल में तो मिलने से कर दिया था मना

Dharmendra Prayer Meet: बिना की शोर शराबे के शांति से अंतिम संस्कार के बाद, धर्मेंद्र का परिवार गुरुवार को मुंबई के एक होटल में अभिनेता के लिए प्रार्थना सभा कर रहा है, जहां करीबी और इंडस्ट्री के लोग दिग्गज स्टार को अपनी अंतिम श्रद्धांजलि देंगे। धर्मेंद्र का सोमवार को 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया था।

धर्मेंद्र का Life Celebration शाम 5 बजे से शुरू होकर बांद्रा स्थित ताज लैंड्स एंड के लॉन में शाम 7.30 बजे तक चलेगा। बैठने की व्यवस्था, फूलों की सजावट और सुरक्षा की व्यवस्था के पूरे इंतजाम कर दिए गए हैं। होटल के स्टाफ कार्यक्रम आयोजकों के साथ मिलकर हर काम को जोर शोर से कर रहे हैं।

बॉलीवुड के ही-मैन कहे जाने वाले धर्मेंद्र का करियर छह दशकों से भी ज़्यादा लंबा रहा और उन्हें भारतीय सिनेमा के सबसे बहुमुखी और प्रिय अभिनेताओं में से एक माना जाता था। उनका अंतिम संस्कार 24 नवंबर को हुआ और इसमें केवल परिवार और फ़िल्म जगत के ही लोग शामिल हुए, जैसे अमिताभ बच्चन, सलमान खान, सलीम खान, शाहरुख खान, आमिर खान, शबाना आज़मी, संजय दत्त, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण।

इस बीच दिग्गज अदाकारा मुमताज़ अभी भी धर्मेंद्र के निधन से दुखी हैं। वह इस बात से भी दुखी हैं कि अस्पताल में भर्ती रहने के दौरान उन्हें उनसे मिलने नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था और उस समय किसी को उनसे मिलने की इजाज़त नहीं थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें