साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की बात की जाए, जो कुछ नाम जहन में आएंगे उनमें ‘सैयारा’, ‘कंतारा’ और ‘छावा’ खास हैं। मगर, हम कहें कि इनमें से कोई भी फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर का दर्जा नहीं रखती है। इस साल इस खिताब पर एक ऐसी फिल्म का नाम दर्ज है, जो न तो हिंदी बॉलीवुड की फिल्म है और न दक्षिण की है। ये फिल्म बनी भी बहुत कम बजट में है। यह एक गुजराती फिल्म है, जो 50 लाख रुपये के बजट में बनी। इसने पहले ही 150x रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट कर लिया है।
