Get App

Laalo Krishna Sada Sahayate: 50 लाख के बजट में बनी ये गुजराती फिल्म बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ बन गई साल की सबसे बड़ी हिट

Laalo Krishna Sada Sahayate: साल 2025 की बड़ी हिट फिल्मों की बात होगी तो, कुछ नाम एकदम से जहन में आते हैं। लेकिन इनमें से एक भी नाम इस साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म में शामिल नहीं है। इस खिताब को अपने नाम किया एक गुजराती फिल्म ‘लालो कृष्णा सदा सहायताते’ ने। आइए जानें इसके बारे में और

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 2:30 PM
Laalo Krishna Sada Sahayate: 50 लाख के बजट में बनी ये गुजराती फिल्म बड़े-बड़े दिग्गजों को पछाड़ बन गई साल की सबसे बड़ी हिट
ये अक्टूबर में रिलीज हुई एक गुजराती फिल्म ‘लालो: कृष्णा सदा सहायताते’ है।

साल 2025 की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की बात की जाए, जो कुछ नाम जहन में आएंगे उनमें ‘सैयारा’, ‘कंतारा’ और ‘छावा’ खास हैं। मगर, हम कहें कि इनमें से कोई भी फिल्म इस साल की ब्लॉकबस्टर का दर्जा नहीं रखती है। इस साल इस खिताब पर एक ऐसी फिल्म का नाम दर्ज है, जो न तो हिंदी बॉलीवुड की फिल्म है और न दक्षिण की है। ये फिल्म बनी भी बहुत कम बजट में है। यह एक गुजराती फिल्म है, जो 50 लाख रुपये के बजट में बनी। इसने पहले ही 150x रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट कर लिया है।

ये अक्टूबर में रिलीज हुई एक गुजराती फिल्म ‘लालो: कृष्णा सदा सहायताते’ है। इसे ही साल की सबसे बड़ी हिट फिल्म बताया जा रहा है। 50 लाख रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने पहले ही कुल वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 75 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। यह फिल्म के इन्वेस्टमेंट का लगभग 150 गुना है। साल की तीन सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्मों ने भी इतना रिटर्न ऑन इन्वेस्टमेंट नहीं कमाया है। 125 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘कंतारा: चैप्टर वन’ ने 850 करोड़ रुपये कमाकर 7 गुना की कमाई की है। 90 करोड़ रुपये के बजट में बनी ‘छावा’ ने 808 करोड़ रुपये कमाए। वहीं, सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर मानी जा रही सैयारा ने अपने बजट से 13 गुना ज्यादा यानी 45 करोड़ रुपये कमाए।

रिक्शा ड्राइवर के संघर्ष पर आधारित है फिल्म

इस फिल्म को अंकित सखिया ने डायरेक्ट किया है। इसमें एक रिक्शा ड्राइवर के संघर्ष को दिखाया गया है, जो खुद को एक फार्महाउस में बंद पाता है। वह अपने अंदर की बुराइयों का सामना करते हुए भगवान कृष्ण के दर्शन भी करता है। रिलीज के छह हफ्ते बाद भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अपना सफल प्रदर्शन जारी रखा है। सिर्फ तीन हफ्तों में ही सबसे ज्यादा कमाई करने वाली गुजराती फिल्म का रिकॉर्ड बना लिया है। इस फिल्म को क्रिटिक्स से भी सराहना मिली है।

सैयारा के प्यार और हिम्मत पर भारी पड़ी लालो

अहान पांडे और अनीत पड्डा की ‘सैयारा’ जहां प्यार, हिम्मत और त्याग की कहानी है। फिल्म में कृष कपूर (अहान पांडे) और वाणी बत्रा (अनीत पड्डा) साथ मिलकर, अपनी क्रिएटिविटी को म्यूजिक बनाने में लगाते हैं, धीरे-धीरे अपने इमोशनल घावों को ठीक करते हुए प्यार को ढूंढते हैं। लेकिन उनकी खुशियों में अचानक अल्जाइमर नाम का तूफान आ जाता है। वहीं, कंटारा चैप्टर 1, 2022 की फिल्म कंटारा का प्रीक्वल है। यह दिव्य जंगल और दैवों की शुरुआत के बारे में है। कहानी चौथी सदी में सेट है और एक आदिवासी नेता, बरमे (ऋषभ शेट्टी) और कब्जा करने वाले कदंब साम्राज्य के बीच लड़ाई पर फोकस करती है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें