kartik Aryan: लोगों को कारण जौहर-कार्तिक आर्यन का ब्रोमांस आ रहा रास, धर्मा के साथ एक्टर ने साइन की तीसरी फिल्म!

kartik Aryan: करण जौहर और कार्तिक आर्यन में भले ही काफी तनातनी देखने को मिली हो। लेकिन तब से लेकर अब दोनों के बीच दोस्तान भी खूब देखने को मिला है। इसका एक्सापंल हैं कार्तिक की धर्मा के साथ आने वाली तीसरी फिल्म...

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 1:15 PM
Story continues below Advertisement
लोगों को कारण जौहर-कार्तिक आर्यन का ब्रोमांस आ रहा रास

kartik Aryan: बॉलीवुड फैंस कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म तू मेरी और मैं तेरा को लेकर बेहद एक्साइटेड हैं। फिल्म का ट्रेलर बीते दिनों रिलीज किया गया था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया है। इस बीच खबर आई हैं कि करण जौहर (Karan Johar) और कार्तिक आर्यन (Kartik Aryan) एक बार फिर साथ काम करने वाले हैं। दोनों का साथ में ये तीसरा प्रोजेक्ट होगा।

एक तरफ कार्तिक आर्यन फिल्म तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी (Tu Meri Mai Tera Mai Tera Tu Meri) में की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं, जिसके निर्माता करण जौहर हैं। इसे क्रिसमस पर रिलीज किया जाने वाला है। रिलीज से पहले ही कार्तिक ने करण के धर्मा तले दूसरी फिल्म नागजिला की शूटिंग को भी शुरू कर दिया है। अब, खबर है कि यह जोड़ी एक और फिल्म के लिए साथ आ गई है।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक ने करण जौहर को एक और फिल्म के लिए बड़ी सी हां कह दी है। कार्तिक धर्मा बैनर के नए पोस्टर ब्वाय बन चुके हैं, जो कई बड़े प्रोजेक्ट्स को लगातार लीड कर रहे हैं। करण को यकीन है कि कार्तिक इस समय देश के सबसे पसंद किए जाने वाले एक्टर हैं और वे तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी और नागजिला से बॉक्स आफिस पर धमाल मचा देंगे। ये फिल्में टिकट खिड़की पर बड़ी कमाई कर सकती हैं।


कार्तिक और करण की तीसरी फिल्म की शूटिंग अगले साल नागजिला के रिलीज के बाद शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है। नागजिला में,कार्तिक प्रियमवदेश्वर प्यारे चंद, एक इच्छाधारी नाग की भूमिका में दिकेंगे, जो भारतीय लोककथाओं से प्रेरित एक ऐसा नाग है जो अपने अनुसार कोई भी रूप ले सकता है।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।