Get App

Air India: बड़ा विमान हादसा टला! दिल्ली एयरपोर्ट से टेकऑफ नहीं कर पाया एयर इंडिया का प्लेन, IGI पर मचा हड़कंप

Air India: दिल्ली से टोक्यो हानेडा जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI358 को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टेकऑफ रोकना पड़ा। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के पायलटों ने टेकऑफ रोल के दौरान एक तकनीकी खामी मिली, जिससे उसे तुरंत रोकना पड़ा। एयरलाइन ने कहा कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे जरूरी है

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 6:14 PM
Air India: बड़ा विमान हादसा टला! दिल्ली एयरपोर्ट से टेकऑफ नहीं कर पाया एयर इंडिया का प्लेन, IGI पर मचा हड़कंप
Air India ने एक बयान में कहा कि हमारे लिए यात्रियों की सुरक्षा सबसे पहले है

Air India: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार (27 नवंबर) को एक चिंताजनक घटना की खबर सामने आई। 24 नवंबर, 2025 को दिल्ली से टोक्यो हानेडा जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI358 को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टेकऑफ रोकना पड़ा। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के पायलटों ने टेकऑफ रोल के दौरान एक तकनीकी खामी मिली, जिससे उसे तुरंत रोकना पड़ाहालांकि, फ्लाइट कैंसिल करना काफी असुविधाजनक थालेकिन एयरलाइन ने जोर दिया कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे जरूरी है।

इंटरनेशनल यात्रियों के लिए यह घटना एक रिमाइंडर है कि एयरपोर्ट सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन किया जाता है। एयरलाइन और एविएशन अथॉरिटीज यात्रा के आसान अनुभव को पक्का करने के लिए रेगुलर तौर पर सावधानी के उपाय करती हैं।

जहाज पर मौजूद यात्रियों को तुरंत स्थिति के बारे में बताया गया। एयर इंडिया ने उन लोगों के लिए होटल में रहने का इंतजाम किया जिन्हें ज्यादा देरी हो रही थी। इसके अलावा, यात्रियों को पूरा रिफंड या अगली उपलब्ध फ्लाइट पर मुफ्त रीबुकिंग के ऑप्शन दिए गए।

एयरलाइन स्टाफ ने रुकावट को कम करने के लिए अच्छे से काम किया, जिससे अनुभव को जितना हो सके मैनेज किया जा सके। इस तरह की ट्रैवलर मदद से यह पता चलता है कि फ्लाइट में अचानक बदलाव के दौरान शांत और जानकारी रखना कितना जरूरी है। 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें