Air India: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर गुरुवार (27 नवंबर) को एक चिंताजनक घटना की खबर सामने आई। 24 नवंबर, 2025 को दिल्ली से टोक्यो हानेडा जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट AI358 को इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर टेकऑफ रोकना पड़ा। बोइंग 787 ड्रीमलाइनर के पायलटों ने टेकऑफ रोल के दौरान एक तकनीकी खामी मिली, जिससे उसे तुरंत रोकना पड़ा। हालांकि, फ्लाइट कैंसिल करना काफी असुविधाजनक था। लेकिन एयरलाइन ने जोर दिया कि यात्रियों की सुरक्षा सबसे जरूरी है।
