SIR Row: वोटर लिस्ट वेरिफिकेशन का विरोध कर रहे विपक्ष को बड़ा झटका लगा है। सुप्रीम कोर्ट ने पाया है कि बिहार में स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (SIR) के दौरान नाम डिलीट होने को चुनौती देने के लिए कोई भी वोटर सामने नहीं आया। न्यूज 18 के मुताबिक, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (SIR) सूर्यकांत और जस्टिस जॉयमाल्या बागची की बेंच ने कहा कि बिहार में बड़े पैमाने पर लोगों के बाहर होने की पहले जताई गई आशंकाओं के बावजूद मौत, माइग्रेशन और डुप्लीकेशन के आधार पर वोटर रोल से नाम डिलीट सही तरीके से किए गए थे।
