Bihar News: बिहार में नई सरकार के गठन के बाद संगठित अपराध और माफिया नेटवर्क के खिलाफ व्यापक अभियान तेज हो गया है। इसके अलावा भोजपुरी गायकों को भी सख्त निर्देश देने की तैयारी है। सरकार अब गानों में 'कट्टा' जैसी भाषा के इस्तेमाल पर रोक लगाने की तैयारी कर रही है। ग्रामीण कार्य मंत्री अशोक चौधरी ने गुरुवार (27 नवंबर) को कहा कि गानों में 'कट्टा' जैसी भाषा पर रोक लगनी चाहिए। उन्होंने कहा कि इस तरह के कल्चर RJD वालो ने ही फैलाया है। चौधरी ने आरोप लगाया कि इस तरह के गानों से राष्ट्रीय जनता दल के लोग अपने कम्युनिटी को बूस्ट कर रहे थे। साथ ही दूसरे लोगो को डराया जा रहा था।
