Social Media in Bihar: बिहार के नए गृह मंत्री सम्राट चौधरी ने मंगलवार (25 नवंबर) को राज्य में क्रिमिनल्स और माफिया पर उनके रसूख एवं कनेक्शन की परवाह किए बिना कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी। साथ ही, उन्होंने कहा कि स्टेट मशीनरी सोशल मीडिया की मॉनिटरिंग भी तेज करेगी क्योंकि किसी को भी बिना सबूत या भड़काऊ पोस्ट के जरिए माहौल खराब करने की आजादी नहीं दी जा सकती। चौधरी ने कहा कि बिहार में सोशल मीडिया पर कोई किसी को भी गाली देगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने मंगलवार को अयोध्या में राम मंदिर के ध्वजारोहण के बाद गृह मंत्री का पदभार संभाला।
