Get App

Bihar News: राबड़ी देवी को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस, बिहार सरकार ने दिया ये आदेश

भवन निर्माण विभाग ने आदेश जारी करके कहा है कि पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित यह सरकारी आवास अब खाली करना होगा। विभाग के नोटिस में बताया गया कि बिहार विधान परिषद के लिए पटना केन्द्रीय पुल स्थित आवास संख्या 39, हार्डिंग रोड आवंटित किया गया है। इसलिए राबड़ी देवी को वर्तमान आवास खाली करने की जरूरत है

Rajat Kumarअपडेटेड Nov 25, 2025 पर 7:16 PM
Bihar News: राबड़ी देवी को सरकारी आवास खाली करने का नोटिस, बिहार सरकार ने दिया ये आदेश
बिहार में राबड़ी देवी को 10 सर्कुलर रोड आवास कराना होगा खाली

Bihar News: बिहार सरकार ने लालू परिवार को 10 सर्कुलर राबड़ी आवास खाली करने का आदेश दे दिया है। सीएम नीतीश ने राबड़ी आवास को खाली करने का आदेश जारी कर दिया है। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के नाते राबड़ी देवी को नया आवास मिला है। अब 10 सर्कुलर रोड की जगह राबड़ी देवी के नए आवास का पता 39 हार्डिंग रोड होगा। मंगलवार को मंत्रियों और बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष के लिए भवन निर्माण विभाग ने आवास का आवंटित किया है।

भवन निर्माण विभाग ने आदेश जारी करके कहा है कि पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित यह सरकारी आवास अब खाली करना होगा। विभाग के नोटिस में बताया गया कि बिहार विधान परिषद के लिए पटना केन्द्रीय पुल स्थित आवास संख्या 39, हार्डिंग रोड आवंटित किया गया है। इसलिए राबड़ी देवी को वर्तमान आवास खाली करने की जरूरत है।

28 साल से इसी घर में रह रहा था लालू परिवार

राबड़ी देवी ने 25 जुलाई 1997 को लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले में इस्तीफे के बाद बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उसी समय उन्हें यह सरकारी बंगला मिला थाइसके बाद से ही लालू प्रसाद अपनी राजनीतिक गतिविधियां भी इसी घर से चलाते रहेलोग इस घर कोराबड़ी आवासइसलिए कहते हैं क्योंकि राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री रहते हुए पूरा प्रशासनिक ढांचा और राजनीतिक गतिविधियां इसी बंगले से संचालित होती दिखती थीं

सब समाचार

+ और भी पढ़ें