
Bihar News: बिहार सरकार ने लालू परिवार को 10 सर्कुलर राबड़ी आवास खाली करने का आदेश दे दिया है। सीएम नीतीश ने राबड़ी आवास को खाली करने का आदेश जारी कर दिया है। विधान परिषद में नेता प्रतिपक्ष के नाते राबड़ी देवी को नया आवास मिला है। अब 10 सर्कुलर रोड की जगह राबड़ी देवी के नए आवास का पता 39 हार्डिंग रोड होगा। मंगलवार को मंत्रियों और बिहार विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष के लिए भवन निर्माण विभाग ने आवास का आवंटित किया है।
भवन निर्माण विभाग ने आदेश जारी करके कहा है कि पटना के 10 सर्कुलर रोड स्थित यह सरकारी आवास अब खाली करना होगा। विभाग के नोटिस में बताया गया कि बिहार विधान परिषद के लिए पटना केन्द्रीय पुल स्थित आवास संख्या 39, हार्डिंग रोड आवंटित किया गया है। इसलिए राबड़ी देवी को वर्तमान आवास खाली करने की जरूरत है।
28 साल से इसी घर में रह रहा था लालू परिवार
राबड़ी देवी ने 25 जुलाई 1997 को लालू प्रसाद यादव के चारा घोटाले में इस्तीफे के बाद बिहार की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली थी। उसी समय उन्हें यह सरकारी बंगला मिला था। इसके बाद से ही लालू प्रसाद अपनी राजनीतिक गतिविधियां भी इसी घर से चलाते रहे। लोग इस घर को “राबड़ी आवास” इसलिए कहते हैं क्योंकि राबड़ी देवी के मुख्यमंत्री रहते हुए पूरा प्रशासनिक ढांचा और राजनीतिक गतिविधियां इसी बंगले से संचालित होती दिखती थीं।
वहीं भाजपा ने राबड़ी देवी को भेजे गए नोटिस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अगर सरकार ने उन्हें 10 सर्कुलर रोड वाला घर खाली करने का आदेश दिया है, तो उन्हें तुरंत घर छोड़ देना चाहिए।
हिंदी में शेयर बाजार, स्टॉक मार्केट न्यूज़, बिजनेस न्यूज़, पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।