Get App

Rabri Devi: राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को सरकारी बंगले खाली करने का मिला ऑर्डर, RJD ने बताया 'राजनीतिक प्रतिशोध'

Tej Pratap yadav: मां राबड़ी देवी के साथ ही बेटे तेज प्रताप यादव के मंत्री रहने के दिनों से मिला हुआ बंगला, भी उनसे वापस ले लिया जाएगा। उनके बंगले को अब SC और ST कल्याण विभाग के मंत्री लखेंद्र कुमार रौशन को आवंटित किया गया है

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 12:51 PM
Rabri Devi: राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को सरकारी बंगले खाली करने का मिला ऑर्डर, RJD ने बताया 'राजनीतिक प्रतिशोध'
भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि 'लालू परिवार को नियमों के अनुसार ही घर खाली करने को कहा जा रहा है

Bihar Politics: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को बिहार सरकार द्वारा एक नया सरकारी आवास आवंटित किया गया है। भवन निर्माण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राबड़ी देवी को 39, हार्डिंग रोड आवंटित किया गया है, जिसका सीधा अर्थ ये है कि उन्हें वर्षों से RJD के कैम्प कार्यालय के रूप में इस्तेमाल हो रहे 10, सर्कुलर रोड वाले बंगले को खाली करना पड़ेगा। यह बंगला मुख्यमंत्री आवास (1, अने मार्ग) और राजभवन के बेहद करीब है, और लालू प्रसाद यादव भी अपनी पत्नी के साथ यहीं रह रहे थे। RJD ने इस फैसले को सत्तारूढ़ दल की ओर से राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है।

तेज प्रताप यादव के मंत्री रहने के दिनों से मिला हुआ बंगला, भी उनसे वापस ले लिया जाएगा। विभाग की एक अन्य अधिसूचना के अनुसार, तेज प्रताप यादव के बंगले को अब SC और ST कल्याण विभाग के मंत्री लखेंद्र कुमार रौशन को आवंटित किया गया है।

'यही है सुशासन बाबू का विकास मॉडल?': रोहिणी आचार्य का पलटवार

राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक गुस्से भरा पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'यह 'सुशासन बाबू' का विकास मॉडल है। सरकार की शीर्ष प्राथमिकता करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद का अपमान करना है।' उन्होंने भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि आप उन्हें घर से बेदखल कर सकते हैं, लेकिन लोगों के दिल से कैसे निकालेंगे?

सब समाचार

+ और भी पढ़ें