छत्तीसगढ़ में गन्ने की खेती इन दिनों किसानों के लिए किसी वरदान से कम नहीं साबित हो रही है। यहां की जलवायु, मिट्टी और खेती की परंपरागत तकनीकों के कारण यह फसल किसानों को लगातार अच्छा मुनाफा दे रही है। गन्ना ऐसी फसल है, जो एक बार खेत में लगाने पर कई सालों तक उत्पादन देती रहती है, इसलिए किसानों को हर सीजन दोबारा बीज खरीदने या ज्यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ती। खेती में लगने वाला खर्च भी काफी कम हो जाता है और आमदनी पूरे साल बनी रहती है। यही वजह है कि ग्रामीण इलाकों के अधिकतर किसान इसे नगदी फसल के रूप में अपना रहे हैं।
