Get App

Agriculture Tips: ये फसल बदल देगी आपकी किस्मत, कम समय में मिलेगा भारी मुनाफा

Agriculture Tips: अगर आप किसान हैं और रवि सीजन में फसल बोने की सोच रहे हैं, तो हरी मटर सबसे लाभदायक विकल्प है। छतरपुर में इस साल कड़ाके की ठंड की संभावना है, जिसमें हरी मटर का उत्पादन बेहतर होता है। ये फसल ठंड में बीमारी रहित रहती है और बाजार में अच्छा भाव देती है

Edited By: Anchal Jhaअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 2:03 PM
Agriculture Tips: ये फसल बदल देगी आपकी किस्मत, कम समय में मिलेगा भारी मुनाफा
Agriculture Tips: हरी मटर की फसल ठंड के मौसम में बेहतर फलती है। जितनी ठंड बढ़ती है

अगर आप किसान हैं और रवि सीजन में फसल बोने का सोच रहे हैं, तो हरी मटर आपके लिए सबसे सही विकल्प साबित हो सकती है। छतरपुर के कृषि मौसम विशेषज्ञों के अनुसार इस साल जिले में कड़ाके की ठंड पड़ने की संभावना है। ऐसे मौसम में हरी मटर की फसल बेहतर उत्पादन देती है और इसका बाजार भाव भी हमेशा अच्छा रहता है। हरी मटर की खेती कम जोखिम वाली होती है क्योंकि ठंड के मौसम में ये अच्छी तरह फलती है और इसमें माहू जैसी बीमारियों का खतरा कम होता है। इसके अलावा, हरी मटर में पोषक तत्वों की अच्छी मात्रा होती है, जिससे ये किसानों के लिए आर्थिक रूप से भी लाभदायक होती है।

इस फसल की सही देखभाल और समय पर सिंचाई से किसान अच्छी उपज प्राप्त कर सकते हैं। खास बात ये है कि हरी मटर के उत्पादन में वृद्धि के साथ-साथ किसान की आमदनी में भी स्थिरता आती है। इसलिए रवि सीजन में हरी मटर की फसल को प्राथमिकता देना सबसे फायदेमंद विकल्प माना जा रहा है।

हरी मटर की खेती क्यों है खास?

डॉ. कमलेश अहिरवार लोकल 18 से बात करते हुए बताते हैं कि, हरी मटर की फसल ठंड के मौसम में बेहतर फलती है। जितनी ठंड बढ़ती है, उतना ही उत्पादन बढ़ता है। इसके अलावा, मटर को ठंड से कोई बीमारी या माहू रोग नहीं लगते। बाजार में इसका भाव 8,000 से 12,000 रुपये प्रति क्विंटल तक रहता है, जिससे किसान भाइयों को अच्छा मुनाफा मिलता है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें