Ahmedabad 2030 Commonwealth Games: भारत 20 साल बाद कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी करेगा। बुधवार (26 नवंबर) को ग्लास्गो में राष्ट्रमंडल खेलों की आमसभा की बैठक में अहमदाबाद को मेजबान के तौर पर औपचारिक मंजूरी मिल गई। बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व संयुक्त सचिव (खेल) कुणाल, भारतीय ओलिंपिक संघ (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा और गुजरात के खेल मंत्री हर्ष संघवी सहित अन्य लोगों ने किया। कॉमनवेल्थ गेम्स की मेजबानी मिलना भारत के लिए गर्व की बात है।
