Get App

Smriti Mandhana Wedding: 'पलाश ने पहले लिया था शादी कैंसिल करने का फैसला', म्यूजिक कम्पोजर की मां ने बताई बड़ी बात

Smriti Mandhana Wedding: म्यूजिक कम्पोजर पलाश मुच्छल और भारतीय क्रिकेटर स्मृति मंधाना की शादी, जो 23 नवंबर को तय थी, अचानक टल गई। इस पर कई तरह की अफवाहें फैलीं। अब पलाश की मां ने साफ किया है कि शादी रोकने का फैसला सबसे पहले उनके बेटे ने ही लिया था। इसके साथ ही पलाश की मां ने कई बड़ी बातों का खुलासा किया है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 4:46 PM
Smriti Mandhana Wedding: 'पलाश ने पहले लिया था शादी कैंसिल करने का फैसला', म्यूजिक कम्पोजर की मां ने बताई बड़ी बात
क्रिकेटर स्मृति मंधाना और फिल्ममेकर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल का शादी काफी चर्चा में आ गया है।

क्रिकेटर स्मृति मंधाना और फिल्ममेकर म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल का शादी काफी चर्चा में आ गया है। 23 नवंबर को सांगली में होने वाली उनकी शादी परिवार ने अचानक स्थग‍ित कर दी, जब स्मृति के पिता की तबियत शादी के दिन खराब हो गई। पलाश की मां अमिता मुच्छल ने बताया कि उनके बेटे ने शादी रद्द करने का फैसला स्मृति से पहले ही लिया था क्योंकि वह उनके 'अंकल' यानी स्मृति के पिता से भावनात्मक रूप से बहुत जुड़े थे। जब उन्हें उनकी तबियत की जानकारी मिली तो पलाश ने शादी को स्थगित करने की ठानी ताकि सब ठीक हो जाए।

इस बात से तनाव में थे पलाश

बता दें कि, पहले शादी वाले दिन स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना को अचानक हार्ट अटैक जैसे लक्षण दिखे और उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इसी वजह से सबसे पहले शादी की रस्में रोकनी पड़ीं। लेकिन इसके तुरंत बाद, होने वाले दूल्हे पलाश मुच्छल की तबीयत भी बिगड़ गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, उन्हें वायरल इंफेक्शन और एसिडिटी की शिकायत के कारण पहले सांगली के एक अस्पताल में भर्ती किया गया, फिर सावधानी के तौर पर मुंबई के गोरेगांव स्थित SVR अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गयापरिवार का कहना है कि लगातार ट्रैवल, कॉन्सर्ट और शादी की तैयारियों ने पलाश को काफी स्ट्रेस में डाल दिया था

पलाश ने टाली शादी 

अभी पलाश की हालत कितनी गंभीर है, इसकी आधिकारिक जानकारी नहीं है, लेकिन इन सबके बीच शादी की नई तारीख को लेकर और भी अनिश्चितता बढ़ गई हैहिंदुस्तान टाइम्स के अनुसार, स्मृति के पिता की खराब हालत के बारे में पता चलते ही शादी टालने का फैसला खुद पलाश ने लियाउनकी मां अमिता ने बताया कि पलाश का श्री निवास मंधाना से बहुत गहरा रिश्ता है

सिंगर की मां ने दी ये जानकारी 

सब समाचार

+ और भी पढ़ें