IND vs SA second Test: ऑफ स्पिनर साइमन हार्मर के छह विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार (26 नवंबर) को गुवाहाटी में दूसरे एवं फाइनल टेस्ट मैच में भारत को 408 रन से हराकर सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। यह हार भारत के टेस्ट इतिहास में एक और शर्मनाक अध्याय है। रन के लिहाज से यह भारत की सबसे बड़ी हार है। दक्षिण अफ्रीका की पिछले 25 वर्षों में भारत में टेस्ट सीरीज में यह पहली जीत है। भारत के सामने 549 रन का असंभव लक्ष्य था। उसकी पूरी टीम मैच के पांचवें और अंतिम दिन 140 रन पर आउट हो गई।
