गुरुग्राम में कल बहुत बड़ी हलचल होने वाली है क्योंकि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) की दिग्गज इलेक्ट्रिक वेईकल कंपनी टेस्ला यहां भारत में अपना पहला सेंटर खोलने जा रही है। यह सेंटर गुरुग्राम के आर्किड बिजनेस पार्क में खुलेगा। इसका उद्घाटन कल यानी 27 नवंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। भारत में टेस्ला का यह लॉन्च ऐसे समय में आने वाला है जब यह वैश्विक स्तर पर धीमी गति का सामना कर रही है। सितंबर तिमाही में इसने 4,97,100 यूनिट बेचीं, जो सालाना आधार पर 7% अधिक है, जबकि बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते चीन में इसकी बिक्री अक्टूबर में घटकर 26,006 यूनिट रह गई, जो तीन साल में सबसे कम है।
