Get App

Tesla की बदली स्ट्रैटेजी, इस शहर में खुलेगा खास सेंटर, राज्य के मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन

दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) की दिग्गज इलेक्ट्रिक वेईकल कंपनी टेस्ला भारत में अपना पहला सेंटर खोलने जा रही है। इसकी तैयारियां लगभग पूरी हो ही चुकी है और अब कल यानी 27 नवंबर को राज्य के मुख्यमंत्री इसका उद्घाटन करेंगे। जानिए यह सेंटर किस राज्य में खुल रहा है और कंपनी की योजना क्या है?

Edited By: Jeevan Deep Vishawakarmaअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 5:17 PM
Tesla की बदली स्ट्रैटेजी, इस शहर में खुलेगा खास सेंटर, राज्य के मुख्यमंत्री करेंगे उद्घाटन
गुरुग्राम में देश का पहला एक्सपीरिएंस सेंटर खुलना टेस्ला की भारतीय स्ट्रैटेजी को लेकर बड़ा बदलाव है क्योंकि इससे पहले मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और दिल्ली के ऐरोसिटी में इसके आउटलेट मुख्य रूप से डिस्प्ले और प्रोडक्ट फैमिलियरेजेशन सेंटर्स के तौर पर काम करते हैं।

गुरुग्राम में कल बहुत बड़ी हलचल होने वाली है क्योंकि दुनिया के सबसे अमीर शख्स एलॉन मस्क (Elon Musk) की दिग्गज इलेक्ट्रिक वेईकल कंपनी टेस्ला यहां भारत में अपना पहला सेंटर खोलने जा रही है। यह सेंटर गुरुग्राम के आर्किड बिजनेस पार्क में खुलेगा। इसका उद्घाटन कल यानी 27 नवंबर को हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी करेंगे। भारत में टेस्ला का यह लॉन्च ऐसे समय में आने वाला है जब यह वैश्विक स्तर पर धीमी गति का सामना कर रही है। सितंबर तिमाही में इसने 4,97,100 यूनिट बेचीं, जो सालाना आधार पर 7% अधिक है, जबकि बढ़ते कॉम्पटीशन के चलते चीन में इसकी बिक्री अक्टूबर में घटकर 26,006 यूनिट रह गई, जो तीन साल में सबसे कम है।

Tesla की स्ट्रैटेजी में बड़ा बदलाव

गुरुग्राम में देश का पहला एक्सपीरिएंस सेंटर खुलना टेस्ला की भारतीय स्ट्रैटेजी को लेकर बड़ा बदलाव है क्योंकि इससे पहले मुंबई के बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (BKC) और दिल्ली के ऐरोसिटी में इसके आउटलेट मुख्य रूप से डिस्प्ले और प्रोडक्ट फैमिलियरेजेशन सेंटर्स के तौर पर काम करते हैं। टेस्ला इंडिया के प्रमुख शरद अग्रवाल का कहना है कि गुरुग्राम फैसिलिटी कंपनी की देश में पहला एक्सपीरिएंस सेंटर है जिसमें एक ही छत के नीचे सेल्स, सर्विस और लॉजिस्टिक्स की सुविधा मिलेगी।

भारत इसका 50वां वैश्विक बाजार है और गुरुग्राम में सेंटर खुलना अधिक बेहतर रिटेल नेटवर्क की तरफ टेस्ला के बढ़ते कदम का संकेत है। गुरुग्राम सेंटर में कंसल्टेंसी, बुकिंग और टेस्ट ड्राइव की सुविधाएं होंगी। शरद अग्रवाल के मुताबिक ग्राहकों की जरूरतों के मुताबिक फटाफट खुद को ढालने के लिए कंपनी डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर सेल्स मॉडल का इस्तेमाल कर रही है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें