New Kia Seltos: नई जनरेशन की Kia Seltos SUV की कीमतें सामने आ गई हैं। खरीदार अब भी पहले की तरह आठ अलग-अलग ट्रिम लेवल, तीन इंजन ऑप्शन और कई ट्रांसमिशन विकल्प चुन सकते हैं। Seltos हमेशा से ही एक ज्यादा विकल्प वाली कार रही है, जिसमें 30 से ज्यादा वेरिएंट्स उपलब्ध हैं, ताकि अलग-अलग जरूरतों को पूरा किया जा सके। हालांकि, Kia India ने बताया है कि नई Seltos की सबसे सस्ती HTE वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 10.99 लाख रुपये है। आइए जानते हैं कि इस सबसे किफायती Seltos में क्या फीचर्स दिए जा रहे हैं और क्या यह पैसों के हिसाब से अच्छी डील है।
