FASTag: एक बड़े फैसले में, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने FASTag खरीदने के बाद जरूरी Know Your Vehicle (KYV) प्रक्रिया को खत्म कर दिया है। 1 फरवरी 2026 से जारी होने वाले सभी FASTag के लिए अब KYV की जरूरत नहीं होगी। इससे वाहन चालकों को KYV से जुड़ी परेशानी और देरी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
