Get App

FASTag यूजर्स को बड़ी राहत, 1 फरवरी 2026 से खत्म होगी KYV प्रक्रिया

FASTag: एक बड़े फैसले में, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने FASTag खरीदने के बाद जरूरी Know Your Vehicle (KYV) प्रक्रिया को खत्म कर दिया है। 1 फरवरी 2026 से जारी होने वाले सभी FASTag के लिए अब KYV की जरूरत नहीं होगी।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Jan 02, 2026 पर 4:32 PM
FASTag यूजर्स को बड़ी राहत, 1 फरवरी 2026 से खत्म होगी KYV प्रक्रिया
FASTag यूजर्स को बड़ी राहत, 1 फरवरी 2026 से खत्म होगी KYV प्रक्रिया

FASTag: एक बड़े फैसले में, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने FASTag खरीदने के बाद जरूरी Know Your Vehicle (KYV) प्रक्रिया को खत्म कर दिया है। 1 फरवरी 2026 से जारी होने वाले सभी FASTag के लिए अब KYV की जरूरत नहीं होगी। इससे वाहन चालकों को KYV से जुड़ी परेशानी और देरी का सामना नहीं करना पड़ेगा।

 भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने एक बयान में कहा कि इस सुधार से लाखों आम सड़क उपयोगकर्ताओं को महत्वपूर्ण राहत मिलेगी, जिन्हें वैध वाहन दस्तावेज होने के बावजूद, FASTag एक्टिवेशन के बाद KYV प्रक्रिया की वजह से असुविधा और देरी का सामना करना पड़ता था।

इसमें आगे कहा गया है कि कारों को पहले से जारी किए गए FASTag के लिए, KYV अब नियमित रूप से अनिवार्य नहीं रहेगा। प्राधिकरण ने कहा कि केवल उन मामलों में KYV की आवश्यकता होगी जहां शिकायतें प्राप्त हों, जैसे कि ढीले FASTag, गलत जारीकरण या दुरुपयोग से संबंधित समस्याएं।

शिकायत न होने की स्थिति में, मौजूदा कार FASTag के लिए KYV की आवश्यकता नहीं होगी।

NHAI ने कहा कि उसने FASTag एक्टिवेशन के लिए VAHAN-आधारित अनिवार्य सत्यापन लागू करके जारीकर्ता बैंकों के लिए पूर्व-एक्टिवेशन सत्यापन नियमों को और मजबूत किया है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें