Rabri Devi: राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव को सरकारी बंगले खाली करने का मिला ऑर्डर, RJD ने बताया 'राजनीतिक प्रतिशोध'

Tej Pratap yadav: मां राबड़ी देवी के साथ ही बेटे तेज प्रताप यादव के मंत्री रहने के दिनों से मिला हुआ बंगला, भी उनसे वापस ले लिया जाएगा। उनके बंगले को अब SC और ST कल्याण विभाग के मंत्री लखेंद्र कुमार रौशन को आवंटित किया गया है

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 12:51 PM
Story continues below Advertisement
भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने बताया कि 'लालू परिवार को नियमों के अनुसार ही घर खाली करने को कहा जा रहा है

Bihar Politics: बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को बिहार सरकार द्वारा एक नया सरकारी आवास आवंटित किया गया है। भवन निर्माण विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, राबड़ी देवी को 39, हार्डिंग रोड आवंटित किया गया है, जिसका सीधा अर्थ ये है कि उन्हें वर्षों से RJD के कैम्प कार्यालय के रूप में इस्तेमाल हो रहे 10, सर्कुलर रोड वाले बंगले को खाली करना पड़ेगा। यह बंगला मुख्यमंत्री आवास (1, अने मार्ग) और राजभवन के बेहद करीब है, और लालू प्रसाद यादव भी अपनी पत्नी के साथ यहीं रह रहे थे। RJD ने इस फैसले को सत्तारूढ़ दल की ओर से राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है।

तेज प्रताप यादव के मंत्री रहने के दिनों से मिला हुआ बंगला, भी उनसे वापस ले लिया जाएगा। विभाग की एक अन्य अधिसूचना के अनुसार, तेज प्रताप यादव के बंगले को अब SC और ST कल्याण विभाग के मंत्री लखेंद्र कुमार रौशन को आवंटित किया गया है।

'यही है सुशासन बाबू का विकास मॉडल?': रोहिणी आचार्य का पलटवार

राबड़ी देवी की बेटी रोहिणी आचार्य ने सोशल मीडिया पर एक गुस्से भरा पोस्ट शेयर किया। उन्होंने लिखा, 'यह 'सुशासन बाबू' का विकास मॉडल है। सरकार की शीर्ष प्राथमिकता करोड़ों लोगों के मसीहा लालू प्रसाद का अपमान करना है।' उन्होंने भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि आप उन्हें घर से बेदखल कर सकते हैं, लेकिन लोगों के दिल से कैसे निकालेंगे?


RJD प्रवक्ता शक्ति यादव ने सरकार के इस फैसले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि 'भवन निर्माण मंत्री एक समझदार व्यक्ति हैं। लेकिन, यह फैसला दिखाता है कि भाजपा का प्रभाव 1, अने मार्ग (मुख्यमंत्री का आधिकारिक आवास) पर कितना बढ़ गया है।' बता दें कि भवन निर्माण विभाग का प्रभार जद(यू) नेता विजय कुमार सिन्हा के पास है।

वहीं भाजपा प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि 'लालू परिवार को नियमों के अनुसार ही घर खाली करने को कहा जा रहा है।' इसके साथ ही उन्होंने पूर्व में तेजस्वी यादव पर सरकारी संपत्ति ले जाने के आरोपों का उल्लेख करते हुए कहा कि सरकारी संपत्ति को कोई नुकसान न हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।