Get App

Cabinet Meeting : रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट्स की मैन्युफैक्चरिंग पर इंसेंटिव स्कीम को मिली मंजूरी, दो रेल प्रोजेक्ट्स को भी हरी झंडी

Cabinet Meeting : कैबिनेट ने रेयर अर्थ मैग्नेट की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए स्कीम को मंज़ूरी दी है और इसके लिए 7,280 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। कैबिनेट ने पुणे मेट्रो रेल प्रोजेक्ट फेज़-2 को भी मंजूरी दे दी है

Edited By: Sudhanshu Dubeyअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 4:56 PM
Cabinet Meeting : रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट्स की मैन्युफैक्चरिंग पर इंसेंटिव स्कीम को मिली मंजूरी, दो रेल प्रोजेक्ट्स को भी हरी झंडी
सरकार ने सिंटर्ड रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट की घरेलू मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए अपनी तरह की पहली स्कीम शुरू की है,जिसमें एंड-टू-एंड वैल्यू चेन बनाने पर ज़ोर दिया गया है

Cabinet Meeting : आज 26 नवंबर को कैबिनेट की बैठक में रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट्स की मैन्युफैक्चरिंग के लिए इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी मिल गई है। इसका लक्ष्य रेयर अर्थ मैग्नेट्स के घरेलू उत्पादन का ecosystem तैयार करना है। सूचना और प्रसारण मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बुधवार को घोषणा की कि कैबिनेट ने 19,000 करोड़ रुपये की चार बड़ी परियोजनाओं को मंजूरी दे दी है।

उन्होंने कहा कि कैबिनेट ने रेयर अर्थ मैग्नेट की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए स्कीम को मंज़ूरी दी है और इसके लिए 7,280 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। वैष्णव ने एक ब्रीफिंग के दौरान कहा, “कैबिनेट ने सिंटर्ड रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट (REPM) की मैन्युफैक्चरिंग को बढ़ावा देने के लिए 7,280 करोड़ रुपये की स्कीम को मंज़ूरी दी है।”

प्रेस ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, इस तरह की पहली पहल का मकसद भारत में 6,000 मीट्रिक टन प्रति वर्ष (MTPA) की इंटीग्रेटेड रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट (REPM) मैन्युफैक्चरिंग क्षमता स्थापित करना है,जिससे आत्मनिर्भरता बढ़ेगी और भारत ग्लोबल REPM मार्केट में एक अहम खिलाड़ी के तौर पर अपनी जगह बना सकेगा।

स्कीम की मुख्य बातें

सब समाचार

+ और भी पढ़ें