Market outlook : 26200 के पार बंद हुआ निफ्टी, जानिए 27 नवंबर को कैसी रह सकती है बाजार की चाल

Market today : कारोबारी सत्र के अंत मेंसेंसेक्स 1023 प्वाइंट चढ़कर 85,610 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 321 प्वाइंट चढ़कर 26,205 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 708 प्वाइंट चढ़कर 59,528 पर बंद हुआ है। मिडकैप 764 प्वाइंट चढ़कर 61,062 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 4:27 PM
Story continues below Advertisement
Share Market : बैंक निफ्टी एक मज़बूत लंबी बुलिश कैंडलस्टिक के साथ बंद हुआ,जिससे पता चलता है कि बुल्स का रेस्ट पीरियड खत्म हो गया है और मोमेंटम ऊपर की ओर लौट रहा है

Stock Market : 26 नवंबर को दिसंबर सीरीज की शानदार शुरुआत हुई है। बैंक निफ्टी आज नए शिखर पर बंद हुआ है। बाजार में चौतरफा खरीदारी रही। BSE के सभी सेक्टर इंडेक्स में बढ़त देखने को मिली है। सेंसेक्स, निफ्टी और बैंक निफ्टी में 1.25% तक की तेजी रही है। निफ्टी आज 26,200 के पार बंद होने में कामयाब रहा है। सेंसेक्स 1,000 प्वाइंट की बढ़त पर बंद हुआ है। बैंकिंग, मेटल, IT, तेल-गैस शेयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली है।

कारोबारी सत्र के अंत मेंसेंसेक्स 1023 प्वाइंट चढ़कर 85,610 पर बंद हुआ है। वहीं, निफ्टी 321 प्वाइंट चढ़कर 26,205 पर बंद हुआ है। बैंक निफ्टी 708 प्वाइंट चढ़कर 59,528 पर बंद हुआ है। मिडकैप 764 प्वाइंट चढ़कर 61,062 पर बंद हुआ है। सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों में खरीदारी देखने को मिली है। वहीं, निफ्टी के 50 में से 45 शेयरों में खरीदारी रही। बैंक निफ्टी के सभी 12 शेयरों में खरीदारी आई।

आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल


रेलिगेयर ब्रोकिंग के अजीत मिश्रा का कहना है कि टेक्निकल नज़रिए से देखें तो निफ्टी पिछले तीन दिनों की गिरावट से पूरी तरह उबर चुका है और फिर से अपने रिकॉर्ड हाई के करीब पहुंच रहा है। 20-DEMA से वापसी मौजूदा अपट्रेंड को और मज़बूत कर रही है। ऐसे में बाजार पर पॉज़िटिव नज़रिया बरकरार रखते हुए “गिरावट पर खरीदारी” की रणनीति जारी रखने की सलाह होगी। जब तक कि इंडेक्स 25,800 से नीचे न आ जाए यह रणनीति काम करती रहेगी। ऊपर की तरफ़,अब 26,300–26,500 का ज़ोन अगला रेजिस्टेंस हो सकता है।

LKP सिक्योरिटीज में टेक्निकल एनालिस्ट वत्सल भुवा का कहना है कि बैंक निफ्टी एक मज़बूत लंबी बुलिश कैंडलस्टिक के साथ बंद हुआ,जिससे पता चलता है कि बुल्स का रेस्ट पीरियड खत्म हो गया है और मोमेंटम ऊपर की ओर लौट रहा है। RSI का बुलिश क्रॉसओवर में जाना इंडेक्स में मज़बूती को और पक्का करता है। आगे, जब तक इंडेक्स सपोर्ट लेवल से ऊपर बना रहता है,तब तक बाय-ऑन-डिप स्ट्रैटेजी बनाए रखनी चाहिए। इसके लिए तत्काल सपोर्ट 59200 पर है, जबकि 58800 एक पोज़िशनल सपोर्ट का काम करेगा। ऊपर की ओर 60000 के साइकोलॉजिकल लेवल के पास रेजिस्टेंस की उम्मीद है।

बोनान्ज़ा के टेक्निकल एनालिस्ट,ड्रूमिल विथलानी ने कहा कि आज की मार्केट रैली मंथली एक्सपायरी शॉर्ट-कवरिंग, PSU बैंकों और मेटल स्टॉक्स से मिले मज़बूत सपोर्ट और पॉज़िटिव ग्लोबल संकेतों की वजह से आई है। FIIs ने तेज़ी से शॉर्ट पोज़िशन कम की है। जिससे ऊपर की ओर तेज़ी आई है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों के टेक्निकल स्ट्रक्चर बढ़ते EMAs के साथ हायर हाई और हायर लो दिखाते हैं,जो गिरावट पर लगातार हो रही खरीदारी का संकेत है। 25,850–25,900 के आसपास ऑप्शन-चेन सपोर्ट ने भी निफ्टी के लिए एक मज़बूत फ़्लोर दिया है। बेहतर ग्लोबल सेंटिमेंट और नई घरेलू सेक्टरल मज़बूती ने चाल को और व्यापक और हेल्दी बना दिया है। कुल मिलाकर, यह रैली सिर्फ़ एक टेम्पररी उछाल के बजाय शॉर्ट-कवरिंग, सेक्टर रोटेशन और सपोर्टिव टेक्निकल्स का मिलाजुला रूप है।

 

Market insight : इस रैली में अभी और बाकी है दम, आज की चाल सिर्फ़ एक टेम्पररी उछाल नहीं, जल्द ही 26,500 का लेवल मुमकिन

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।