Market insight : इस रैली में अभी और बाकी है दम, आज की चाल सिर्फ़ एक टेम्पररी उछाल नहीं, जल्द ही 26,500 का लेवल मुमकिन

Stock market : एनालिस्ट्स का कहना है कि अगले महीने फेडरल रिजर्व द्वारा रेट कट की उम्मीद और RBI गवर्नर की नरम टिप्पणियों के चलते भारतीय बाजार रेजिस्टेंस को पार कर गए हैं और आगे भी नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
Market cues: बोनान्ज़ा के टेक्निकल एनालिस्ट,ड्रूमिल विथलानी ने कहा कि आज की मार्केट रैली मंथली एक्सपायरी शॉर्ट-कवरिंग, PSU बैंकों और मेटल स्टॉक्स से मिले मज़बूत सपोर्ट और पॉज़िटिव ग्लोबल संकेतों की वजह से आई है

Market today : 26 नवंबर को सभी सेक्टर्स में खरीदारी के बीच निफ्टी 26,200 के ऊपर रहा और भारतीय इक्विटी इंडेक्स मजबूती के साथ बंद हुए। BSE मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 1.2% की बढ़त हुई। सभी सेक्टोरल इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। इसमें मीडिया, ऑटो, प्राइवेट बैंक, ऑयल एंड गैस, पावर, PSU, रियल्टी, कंज्यूमर ड्यूरेबल्स, फार्मा मेटल और PSU बैंक में 1-2% की बढ़त हुई।

निफ्टी में सबसे ज्यादा बढ़त पाने वालों में JSW स्टील, HDFC लाइफ, बजाज फिनसर्व, बजाज फाइनेंस, जियो फाइनेंशियल शामिल रहे। जबकि भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, SBI लाइफ इंश्योरेंस टॉप लूजर्स में शामिल रहे।

आगे कैसी रहेगी बाजार की चाल


एनालिस्ट्स का कहना है कि अगले महीने फेडरल रिजर्व द्वारा रेट कट की उम्मीद और RBI गवर्नर की नरम टिप्पणियों के चलते भारतीय बाजार रेजिस्टेंस को पार कर गए हैं और आगे भी नई ऊंचाई पर पहुंच सकते हैं।

स्वास्तिका इन्वेस्टमार्ट के सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट प्रवेश गौर की राय है आज की रैली इस बात का सुकून देती है कि सभी सेक्टर्स ने इसमें हिस्सा लिया है और ऐसी सेक्युलर रैली से इन्वेस्टर सेंटिमेंट में सुधार होगा। इस रैली को सेक्टर-स्पेसिफिक खरीदारी से भी सपोर्ट मिल रहा है,जिसमें हर तरफ बढ़त देखी जा रही है। मेटल स्टॉक और PSU बैंक इस बढ़त को लीड कर रहे हैं, जिसे ग्लोबल कमोडिटी सेंटिमेंट में सुधार और सेलेक्टिव वैल्यू खरीदारी से सपोर्ट मिल रहा है।

बड़े मार्केट पार्टिसिपेशन से पता चलता है कि यह उछाल किसी एक सेक्टर तक सीमित नहीं है,जिससे पूरे मार्केट स्ट्रक्चर को मजबूती मिल रही है। कुल मिलाकर, मजबूत ग्लोबल संकेतों, रेट की चिंताओं में कमी और बड़े पैमाने पर खरीदारी के कॉम्बिनेशन ने हाल की कमजोरी के बाद मार्केट को मजबूत करने में मदद की है। अगर निफ्टी 26,277 के ऑल-टाइम हाई को पार कर जाता है, तो यह जल्द ही 26,500 तक पहुंच सकता है। वहीं, 25,800 पर इसके लिए तत्काल सपोर्ट है।

प्रवेश गौर ने आगे कहा कि टेक्निकल नज़रिए से देखें तो 20-SMA के आस-पास निचले लेवल को टेस्ट करने के बाद निफ्टी में एक रिबाउंड देखने को मिला है। इंडेक्स अभी अपने शॉर्ट-टर्म मूविंग एवरेज (9-DMA और 20-DMA) से ऊपर ट्रेड कर रहा है, जो शॉर्ट-टर्म पुलबैक रैली का संकेत है। हालांकि,यह अभी भी 26,200–26,277 के एक अहम रेजिस्टेंस ज़ोन के पास मंडरा रहा है,जो ऊपरी ट्रेंडलाइन और पहले के सप्लाई एरिया से मेल खाता है। इस लेवल से ऊपर बने रहना शॉर्ट टर्म में 26,400–26,500 की ओर आगे बढ़ने के लिए ज़रूरी होगा।

नीचे की तरफ, 25,800–25,750 एक अहम तत्काल सपोर्ट बना हुआ है, जिसके बाद 25,500 के पास एक मज़बूत बेस है,जहां 50-डे मूविंग एवरेज है। मोमेंटम इंडिकेटर भी ट्रेंड को सपोर्ट कर रहे हैं। कुल मिलाकर, ट्रेंड अहम सपोर्ट से ऊपर पॉजिटिव बना हुआ है। लेकिन ट्रेडर्स को तब तक बाय-ऑन-डिप्स स्ट्रैटेजी अपनानी चाहिए जब तक रेजिस्टेंस से ऊपर एक निर्णायक ब्रेकआउट नई मज़बूती की पुष्टि न कर दे।

एक और एनालिस्ट ने कहा कि इस रैली में और दम है और आज की चाल सिर्फ़ एक टेम्पररी उछाल नहीं है।

बोनान्ज़ा के टेक्निकल एनालिस्ट,ड्रूमिल विथलानी ने कहा कि आज की मार्केट रैली मंथली एक्सपायरी शॉर्ट-कवरिंग, PSU बैंकों और मेटल स्टॉक्स से मिले मज़बूत सपोर्ट और पॉज़िटिव ग्लोबल संकेतों की वजह से आई है। FIIs ने तेज़ी से शॉर्ट पोज़िशन कम की है। जिससे ऊपर की ओर तेज़ी आई है। निफ्टी और बैंक निफ्टी दोनों के टेक्निकल स्ट्रक्चर बढ़ते EMAs के साथ हायर हाई और हायर लो दिखाते हैं,जो गिरावट पर लगातार हो रही खरीदारी का संकेत है। 25,850–25,900 के आसपास ऑप्शन-चेन सपोर्ट ने भी निफ्टी के लिए एक मज़बूत फ़्लोर दिया है। बेहतर ग्लोबल सेंटिमेंट और नई घरेलू सेक्टरल मज़बूती ने चाल को और व्यापक और हेल्दी बना दिया है। कुल मिलाकर, यह रैली सिर्फ़ एक टेम्पररी उछाल के बजाय शॉर्ट-कवरिंग, सेक्टर रोटेशन और सपोर्टिव टेक्निकल्स का मिलाजुला रूप है।

Trading plan : एक बार नया हाई पार हुआ तो बुल्स का मोमेंटम और बढ़ेगा,लॉन्ग रहें और गिरावट में खरीदारी करें

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।