Travel Food Services के शेयर पर ICICI Securities बुलिश, 19% उछाल की जताई उम्मीद

Travel Food Services Share Price: ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड की लिस्टिंग जुलाई 2025 में हुई थी। कंपनी का मार्केट कैप ₹17700 करोड़ से ज्यादा है। ब्रोकरेज का कहना है कि कंपनी का रेवेन्यू FY25-28 के दौरान 21% के CAGR से बढ़ेगा

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 16:23
Story continues below Advertisement
ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड के शेयरों में 27 नंवबर को पहले तेजी और बाद में गिरावट दिखी। दिन में शेयर बीएसई पर पिछले बंद भाव से 6% तक चढ़ा और 52 वीक का नया हाई ₹1443 क्रिएट हुआ। बाद में 1% की गिरावट के साथ ₹1345 पर बंद हुआ।

यह एयरपोर्ट ट्रैवल क्विक-सर्विस रेस्टोरेंट (ट्रैवल QSR) और लाउंज सेगमेंट की कंपनी है। ICICI Securities ने ट्रैवल फूड सर्विसेज के शेयर के लिए 'Buy' रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है। टारगेट प्राइस ₹1600 प्रति शेयर रखा है।

ट्रैवल फूड सर्विसेज लिमिटेड (TFS) की लिस्टिंग जुलाई 2025 में हुई थी। इसका ₹2000 करोड़ का IPO 3 गुना भरा था। शेयर की फेस वैल्यू ₹10 है। कंपनी का मार्केट कैप ₹17700 करोड़ से ज्यादा है। शेयर 3 महीनों में 12% चढ़ा है।

ICICI Securities का कहना है कि TFS को अनुभवी प्रमोटर्स और एक नामी ग्लोबल कंपनी SSP ग्रुप का सपोर्ट है। TFS के पास अच्छे कॉन्ट्रैक्ट हैं और ये इसके पास बने हुए हैं। कंपनी का रेवेन्यू FY25-28 के दौरान 21% के CAGR से बढ़ेगा।

ब्रोकरेज ने आगे कहा कि अदाणी ग्रुप और GMR एयरपोर्ट्स के साथ कंपनी की स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप इसकी ग्रोथ में इजाफा करेगी। उम्मीद है कि ग्रोथ भविष्य में दूसरे एयरपोर्ट्स पर कॉन्ट्रैक्ट हासिल करने की इसकी क्षमता को बेहतर बनाएगी।

ICICI Securities का मानना है कि FY26-28E के दौरान ट्रैवल फूड सर्विसेज का प्रॉफिट 38% की दर से बढ़ना चाहिए। EBITDA मार्जिन 37-38% रहना चाहिए। सितंबर 2025 तिमाही में कंपनी का स्टैंडअलोन रेवेन्यू ₹292.22 करोड़ और शुद्ध मुनाफा ₹77.45 करोड़ रुपये रहा।

TFS के फूड एंड बेवरेज ब्रांड पोर्टफोलियो में 117 पार्टनर और इन-हाउस ब्रांड्स हैं। भारत में इसके 413 आउटलेट्स चल रहे हैं, जिसमें से 384 तो एयरपोर्ट्स पर हैं और बाकी हाईवेज पर हैं।