FMCG Stocks: एफएमसीजी सेक्टर की दिग्गज कंपनी एमामी के शेयरों में आज काफी जोश दिखा। वैश्विक ब्रोकरेज फर्म गोल्डमैन सैक्स के बुलिश रुझान पर यह 4% से अधिक उछल पड़ा। ब्रोकरेज फर्म ने इसे फिर से खरीदारी की रेटिंग दी है और इसके शेयरों के लिए मार्केट में हाइएस्ट टारगेट प्राइस फिक्स किया है जो इसके मौजूदा लेवल से 56% से अधिक अपसाइड है। इस तेजी का कुछ निवेशकों ने फायदा उठाया जिससे भाव थोड़े नरम पड़े लेकिन यह अब भी काफी मजबूत स्थिति में है। आज बीएसई पर यह 2.52% की बढ़त के साथ ₹527.65 पर बंद हुआ है। इंट्रा-डे में यह 4.21% उछलकर ₹536.35 तक पहुंच गया था।
Emami पर Goldman Sachs का क्या है रुझान?
गोल्डमैन सैक्स ने 27 नवंबर को अपनी रिपोर्ट में जिक्र किया है कि इमामी की ग्रोथ और वैल्यूएशन अपने सेक्टर से अलग ट्रैक पर है. ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि इनकी कमाई में उतार-चढ़ाव इसकी ग्रोथ को फीका कर रहा है जिससे कंपनी के मूल्यांकन पर असर पड़ रहा है। ब्रोकरेज को अगली चार तिमाहियों में इमामी में मजबूत सुधार की उम्मीद है, जिससे शेयर के भाव उछल सकते हैं। हालांकि ब्रोकरेज फर्म ने चार अहम डाउनसाइड रिस्क भी बताए हैं जैसे कि कुछ क्षेत्रों में अत्यधिक निवेश, मैनेजमेंट टीम में अप्रत्याशित बदलाव, कुछ क्षेत्रों बढ़ती प्रतिस्पर्धा, और मौसम की विपरीत स्थिति।
चालू वित्त वर्ष 2026 की दूसरी तिमाही एमामी के लिए खास नहीं रही। सितंबर तिमाही में कंपनी का कंसालिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू सालाना आधार पर 10% गिरकर ₹798.51 करोड़ पर आ गया। इस दौरान कंपनी का शुद्ध मुनाफा भी 29.7% फिसलकर ₹148.35 करोड़ पर आ गया। स्टैंडएलोन लेवल पर बात करें तो कंपनी का ऑपरेशनल रेवेन्यू इस दौरान करीब 14.7% गिरकर ₹604.47 करोड़ पर आ गया तो शुद्ध मुनाफा भी 14.8% फिसलकर ₹182.34 करोड़ पर आ गया। रिजल्ट के साथ कंपनी ने ₹1 की फेस वैल्यू वाले हर शेयर पर ₹4 के अंतरिम डिविडेंड का भी ऐलान किया था जिसकी रिकॉर्ड डेट 14 नवंबर 2025 थी।
एक साल में कैसी रही शेयरों की चाल?
एमामी के शेयर पिछले साल 29 नवंबर 2024 को ₹688.90 पर थे जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड हाई है। इस हाई से यह सात महीने में 27.56% फिसलकर 10 नवंबर 2025 को ₹499.00 पर आ गया जो इसके शेयरों के लिए एक साल का रिकॉर्ड निचला स्तर है। अब आगे की बात करें तो इसे कवर करने वाले 27 एनालिस्ट्स में से 21 ने इसे खरीदारी, 5 ने होल्ड और 1 ने सेल रेटिंग दी है। इसका हाइएस्ट टारगेट प्राइस ₹825 है जिसे गोल्डमैन सैक्स ने फिक्स किया है। इसके बाद सबसे अधिक Emkay ने फिक्स किया है जोकि ₹800 पर है।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।