Whirlpool Shares: व्हर्लपूल के शेयर 12% धड़ाम, ब्लॉक डील में 1.5 करोड़ शेयर बिकने से मचा हड़कंप

Whirlpool of India Shares: व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के शेयरों में आज 27 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 12 फीसदी तक टूटकर 1,055.80 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़े ब्लॉक डील के बाद आई है। रिपोर्टों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के प्रमोटर व्हर्लपूल मॉरिशस ने इसके लगभग 1.5 करोड़ शेयर बेच दिए हैं

अपडेटेड Nov 27, 2025 पर 10:09 AM
Story continues below Advertisement
Whirlpool of India Shares: पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 23.50% की गिरावट आई है

Whirlpool of India Shares: व्हर्लपूल ऑफ इंडिया के शेयरों में आज 27 नवंबर को भारी गिरावट देखने को मिली। कंपनी के शेयर शुरुआती कारोबार में 12 फीसदी तक टूटकर 1,055.80 रुपये के स्तर पर आ गए। यह गिरावट कंपनी के शेयरों में एक बड़े ब्लॉक डील के बाद आई है। रिपोर्टों के मुताबिक, इस ब्लॉक डील के जरिए कंपनी के लगभग 1.5 करोड़ शेयर बेचे गए हैं, जो कंपनी की 11.8% हिस्सेदारी के बराबर है।

प्रमोटर ने बेची हिस्सेदारी?

CNBC-TV18 ने इससे पहले एक रिपोर्ट में बताया था कि कंपनी की प्रमोटर व्हर्लपूल मॉरिशस अपनी लगभग 7.5% हिस्सेदारी या 95 लाख शेयरों को एक ब्लॉक डील के जरिए बेचने की तैयारी में है। इसकी कीमत करीब 980 करोड़ रुपये बताई जा रही थी।

रिपोर्ट में बताया गया था कि ब्लॉक डील के लिए शेयरों का न्यूनतम भाव 1,030 रुपये प्रति शेयर तय किया गया था। ब्लॉक डील के बाद 90 दिनों का लॉक-अप पीरियड भी रखा गया है, यानी इस अवधि में प्रमोटर अतिरिक्त शेयर नहीं बेच सकेंगे।


प्रमोटर हिस्सेदारी में लगातार गिरावट

सितंबर तिमाही तक के शेयरहोल्डिंग आंकड़ों के मुताबिक, व्हर्लपूल मॉरीशस के पास कंपनी में 51% हिस्सेदारी थी। इससे पहले फरवरी 2024 में भी प्रमोटर ने लगभग 5,000 करोड़ रुपये की एक बड़ी ब्लॉक डील के जरिए अपनी 24% हिस्सेदारी बेची था।

Whirlpool ने इस साल जनवरी में बताया था कि उसकी पैरेंट कंपनी अपनी हिस्सेदारी को 51% से घटाकर लगभग 20% करने की योजना में है। इसे हिस्सेदारी बिक्री की प्रक्रिया को 2025 के तक पूरा किया जा सकता है। वहीं पैरेंट कंपनी व्हर्लपूल कॉरपोरेशन ने हाल में कहा कि यह प्रक्रिया 2026 की पहली छमाही तक पूरी होने की उम्मीद है।

कमजोर नतीजे भी दबाव का कारण

कंपनी ने इस महीने अपनी सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए थे, जिसमें इसका प्रदर्शन कमजोर रहा। व्हर्लपूल का सितंबर तिमाही में नेट प्रॉफिट 20.6% गिरकर 41 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 52 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू इस दौरान 3.8% घटकर 1,647 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 1,713 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट (EBITDA) 33.8% गिरकर 57.6 करोड़ रुपये रहा, जो इसके पिछले साल इसी तिमाही में 87 करोड़ रुपये रहा था। EBITDA मार्जिन भी 5% से घटकर 3.5% पर आ गया।

शेयर का हाल

सुबह 9:55 बजे कंपनी के शेयर 11.38% की गिरावट के साथ 1,064.20 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहे थे। पिछले एक महीने में कंपनी के शेयरों में करीब 23.50 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं इस साल की शुरुआत से अब तक इसके शेयरों में करीब 41 फीसदी की गिरावट आई है।

यह भी पढ़ें- Nifty at Record High: 7 महीने में 21% की रिकवरी, निफ्टी पहुंचा नए हाई पर, निवेशकों पर बरसे ₹96 हजार करोड़

डिस्क्लेमरः Moneycontrol पर एक्सपर्ट्स/ब्रोकरेज फर्म्स की ओर से दिए जाने वाले विचार और निवेश सलाह उनके अपने होते हैं, न कि वेबसाइट और उसके मैनेजमेंट के। Moneycontrol यूजर्स को सलाह देता है कि वह कोई भी निवेश निर्णय लेने के पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट से सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।