Trading plan : एक बार नया हाई पार हुआ तो बुल्स का मोमेंटम और बढ़ेगा,लॉन्ग रहें और गिरावट में खरीदारी करें

Trading Strategy : सुबह भी बात हुई थी कि कल का एक्शन ठीक-ठाक था। जब तक breadth ठीक है, बाजार ठीक है। आज की तेजी चौतरफा है। एक बार नया हाई पार हुआ तो बुल्स का मोमेंटम और बढ़ेगा। लॉन्ग रहना है और गिरावट में खरीदारी करनी है। बाजार अब RBI और US फेड से रेट कट को फैक्टर इन कर रहा है

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 3:28 PM
Story continues below Advertisement
Trading plan : निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 25,250-25,300 पर और सपोर्ट 25,050-25,150 पर है। अब लॉन्ग रहें और SL को 26,000 पर ले आएं

Market Today : दिसंबर सीरीज में बुल्स की धमाकेदार वापसी हुई है। RBI और US फेड की तरफ से दरों में कटौती की उम्मीद ने बाजार में जोश भरा है। निफ्टी 300 प्वाइंट की तेजी के साथ लाईफ हाई की ओर है। वहीं, बैंक निफ्टी भी 650 प्वाइंट उछलकर नए लाइफ हाई पर नजर आ रहा है। PSU बैंक में जबरदस्त जोश है। मिडकैप स्मॉलकैप में भी जोरदार खरीदारी आई है। बाजार में हर तरफ हरियाली है। मेटल, कंज्यूमर ड्यूरेबल और कैपिटल मार्केट शेयरों में ज्यादा रफ्तार देखने को मिल रही है। ये तीनों इंडेक्स करीब डेढ़ से दो परसेंट मजबूत दिख रहे हैं। एनर्जी, फार्मा से लेकर IT जैसे तमाम सेक्टर में खरीदारी का मूड है।

बुल्स का बोलबाला

ऐसे में बाजार की आगे की चाल पर बात करते हुए सीएनबीसी-आवाज़ के मैनेजिंग एडिटर अनुज सिंघल ने कहा कि बाजार में शानदार रैली हुई है। निफ्टी फिर ऑल टाइम हाई के बिल्कुल करीब है। बैंक निफ्टी ने 59,500 का दूसरा बड़ा टारगेट हिट किया है। मिडकैप और स्मॉलकैप में भी तूफानी तेजी है। एडवांस/डिक्लाइन 3:1 यानी बहुत ही शानदार है।


बाजार: अब क्या?

सुबह भी बात हुई थी कि कल का एक्शन ठीक-ठाक था। जब तक breadth ठीक है, बाजार ठीक है। आज की तेजी चौतरफा है। एक बार नया हाई पार हुआ तो बुल्स का मोमेंटम और बढ़ेगा। लॉन्ग रहना है और गिरावट में खरीदारी करनी है। बाजार अब RBI और US फेड से रेट कट को फैक्टर इन कर रहा है। इसलिए रेट कट वाले शेयरों में जोरदार तेजी है

निफ्टी और बैंक निफ्टी पर रणनीति

निफ्टी के लिए अगला रजिस्टेंस 25,250-25,300 पर और सपोर्ट 25,050-25,150 पर है। अब लॉन्ग रहें और SL को 26,000 पर ले आएं। निफ्टी बैंक के लिए अब 60,000 का तीसरा बड़ा लक्ष्य दूर नहीं है। लॉन्ग रहें और 59,100 का SL रखें।

आखिर क्या गेम हुआ इंडेक्स फ्यूचर्स में?

कल FIIs के 67,000 नेट शॉर्ट्स कवर हुए। लेकिन उसके बावजूद इंडेक्स फ्यूचर्स में sell का नंबर दिखा। आखिर इस अंतर को कैसे समझें? अगर आपने स्टॉक फ्यूचर बेचा है तो आपको कवर करना ही पड़ता है। अगर आपने कवर नहीं किया तो फिजिकल डिलीवरी देनी पड़ती है और अगर डिलीवरी नहीं दे सकते तो भारी पेनल्टी और ऑक्शन का विकल्प होता है। इसलिए एक्सपायरी वाले दिन कुछ शेयरों में बड़ा मूव आता है। इंडेक्स में ये नियम लागू नहीं होता। इंडेक्स में शॉर्ट पोजीशन लास्ट प्राइस पर सेटल हो जाती है। कल FIIs के शॉर्ट्स auto square हो गए और इंडेक्स दिन के निचले स्तर पर बंद हुआ। लेकिन अगर सच में 67,000 कॉन्ट्रैक्ट्स कवर हुए होते तो बड़ी रैली आती। SEBI से अपील है कि इस मामले में कुछ किया जाए।

 

Cabinet Meeting : रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट्स की मैन्युफैक्चरिंग पर इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी संभव, ऑटो और ऑटो एंसिलरी में आई तेजी

 

डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।