Rare Earth Magnets : बाजार की नजर आज ऑटो और ऑटो एंसिलरी कंपनियों पर है। दरअसल थोड़ी देर पहले कैबिनेट की बैठक शुरू हो गई है। सूत्रों के अनुसार इसमें Rare Earth Permanent Magnets की मैन्युफैक्चरिंग के लिए इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी मिल सकती है। इस बड़ी एक्सक्लूसिव के साथ सीएनबीसी-आवाज़ को इकोनॉमिक पॉलिसी एडिटर लक्ष्मण रॉय ने बताया कि RARE EARTH PERMANENT MAGNETS (REPM) की मैन्युफैक्चरिंग के लिए करीब 7300 करोड़ रुपए के इंसेंटिव स्कीम को मंजूरी संभव हैं। इसके लिए पूरा इकोसिस्टम तैयार करने का है लक्ष्य है।
रेयर अर्थ मैग्नेट पर इंसेंटिव स्कीम
लक्ष्मण रॉय ने बताया कि PM मोदी की अगुवाई में कैबिनेट की हो रही बैठक में रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट के लिए इंसेंटिव स्कीम का एलान हो सकता है। REPM मैन्युफैक्चरिंग के लिए करीब 7300 करोड़ रुपए की इंसेंटिव स्कीम का प्रस्ताव है। रेयर अर्थ परमानेंट मैग्नेट का घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए इकोसिस्टम तैयार होगा। 6,000 टन तक सालाना उत्पादन क्षमता का लक्ष्य रखा गया है। आज 7 साल के लिए REPM स्कीम चालू रखने का प्रस्ताव पास हो सकता है।
ऑटो और ऑटो एंसिलरी शेयरों में तेजी
इस खबर के चलते बाजार की नजर SONA BLW और BHARAT FORGE जैसे ऑटो और ऑटो एंसिलरी शेयरों पर है। SONA BLW 3.70 रुपए यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 505 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है। आज का इसका हाई 506.95 रुपए और दिन का लो 499.30 रुपए है। BHARAT FORGE में अच्छी तेजी आई है। ये शेयर 14.70 रुपए यानी 1.04 फीसदी की बढ़त के साथ 1425 रुपए पर नजर आ रहा है। आज इसने इंट्राडे में 1,434.20 रुपए का हाई छुआ है।