NCD की मदद से ₹2000 करोड़ जुटाएगी IIFL Finance, शेयर 2% चढ़कर बंद; दिन में क्रिएट किया 52 वीक का नया हाई

IIFL Finance Share Price: NCD एक या एक से अधिक राउंड में जारी किए जाएंगे। पब्लिक इश्यू में ग्रीन शू विकल्प भी शामिल रहेगा। कंपनी का मार्केट कैप 24300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 376.3 करोड़ रुपये रहा

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 4:24 PM
Story continues below Advertisement
IIFL Finance के NCD सिक्योर्ड, रेटेड, लि​स्टेड और भुनाए जा सकने वाले होंगे।

नॉन बैंकिंग फाइनेंशियल कंपनी (NBFC) IIFL फाइनेंस लिमिटेड नॉन कनवर्टिबल डिबेंचर्स (NCD) के जरिए 2000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी। कंपनी के बोर्ड की 26 नवंबर को हुई मीटिंग में इस प्रपोजल को मंजूरी मिली। ये NCD सिक्योर्ड, रेटेड, लि​स्टेड और भुनाए जा सकने वाले होंगे। NCD के पब्लिक इश्यू में ग्रीन शू विकल्प भी शामिल रहेगा। अगर NCD की डिमांड ज्यादा होती है तो ग्रीन शू ऑप्शन के तहत कंपनी को अतिरिक्त डिबेंचर जारी करने का अधिकार होता है।

IIFL फाइनेंस ने शेयर बाजारों को बताया है कि NCD एक या एक से अधिक राउंड में जारी किए जाएंगे। प्रपोजल पर अभी रेगुलेटरी अप्रूवल्स लिया जाना बाकी है। कंपनी ने कहा है कि बाकी की डिटेल आगे चलकर रिलीज की जाएंगी।

IIFL Finance के शेयर में तेजी


26 नवंबर को IIFL Finance Ltd के शेयरों में तेजी रही। BSE पर शेयर 2.67 प्रतिशत की बढ़त के साथ 571.90 रुपये पर बंद हुआ। दिन में यह पिछले बंद भाव से 3.6 प्रतिशत तक उछला और 52 वीक का नया हाई 577.05 रुपये क्रिएट हुआ। कंपनी का मार्केट कैप 24300 करोड़ रुपये से ज्यादा है। शेयर की फेस वैल्यू 2 रुपये है। कंपनी में सितंबर 2025 के आखिर तक प्रमोटर्स के पास 24.87 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

शेयर पिछले 6 महीनों में 37 प्रतिशत, 3 महीनों में 27 प्रतिशत और एक महीने में लगभग 17 प्रतिशत मजबूत हुआ है। कंपनी मई 2005 में शेयर बाजार में लिस्ट हुई थी। यह एक BSE 500 स्टॉक है। शेयर का 52 सप्ताह का निचला स्तर 280.95 रुपये 4 मार्च 2025 को देखा गया। ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने शेयर के लिए ‘Buy’ रेटिंग के साथ 635 रुपये प्रति शेयर का टारगेट प्राइस दिया है।

सितंबर तिमाही में 376 करोड़ का मुनाफा

IIFL Finance का जुलाई-सितंबर 2025 तिमाही में शुद्ध मुनाफा 376.3 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले कंपनी 157 करोड़ रुपये के घाटे में थी। शुद्ध ब्याज आय (NII) सालाना आधार पर 6.1 प्रतिशत बढ़कर 1439 करोड़ रुपये हो गई, जो सितंबर 2024 तिमाही में 1355 करोड़ रुपये थी। सितंबर 2025 तिमाही में ऑपरेशंस से रेवेन्यू सालाना आधार पर 29 प्रतिशत ​की बढ़ोतरी के साथ 3305 करोड़ रुपये दर्ज किया गया। एक साल पहले रेवेन्यू 2556 करोड़ रुपये था।

Paras Defence का शेयर 2% तक चढ़ा, DRDO के साथ इस टेक्नोलॉजी के ट्रांसफर के लिए हुआ एग्रीमेंट

Disclaimer:मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।