Nifty Outlook: नए शिखर के लिए तैयार निफ्टी, क्या 27 नवंबर होगा वो दिन? जानिए एक्सपर्ट से

Nifty Outlook: निफ्टी ने दिसंबर सीरीज की धमाकेदार शुरुआत की है और 26,120 के ऊपर क्लोजिंग ने नए हाई की उम्मीद बढ़ा दी है। फाइनेंशियल और बैंकिंग स्टॉक्स तेजी के प्रमुख कारण रहे। एक्सपर्ट से जानिए गुरुवार 27 के लिए अहम सपोर्ट और रेजिस्टेंस लेवल।

अपडेटेड Nov 26, 2025 पर 8:18 PM
Story continues below Advertisement
LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि मार्केट का ट्रेंड फिलहाल पॉजिटिव है।

Nifty Outlook: दिसंबर F&O सीरीज की शुरुआत Nifty के लिए बेहद मजबूत रही। इंडेक्स ने पिछले तीन दिनों की पूरी गिरावट को रिकवर कर लिया और उससे थोड़ा ऊपर भी बंद हुआ। इतना ही नहीं, Nifty ने उन महत्वपूर्ण लेवल्स को भी पार किया जिन पर मार्केट के बुल्स की नजर थी। यह क्लोजिंग उनके लिए राहत और उम्मीद दोनों लेकर आई है।

26,120 का स्तर सबसे अहम

CNBC-TV18 से बात करने वाले डीलिंग रूम्स के मुताबिक, Nifty के लिए 26,120 का क्लोजिंग स्तर बेहद अहम था। उनका मानना है कि इस स्तर के ऊपर क्लोजिंग मिलने से इंडेक्स में और शॉर्ट कवरींग देखने को मिल सकती है, खासकर इसलिए क्योंकि FII अभी भी सीरीज की शुरुआत में लगभग 85% नेट शॉर्ट पोजिशन रखे हुए हैं।


Nifty ने इस 26,120 स्तर को मजबूती से पार कर लिया है। अब बुल्स उम्मीद कर रहे हैं कि यह शॉर्ट कवरींग मूव आगे बढ़ेगा और पहला लक्ष्य 26,277.35 तक पहुंचने का होगा। इसके बाद नए रिकॉर्ड की कोशिश की जा सकती है। Nifty ने पिछला रिकॉर्ड हाई 27 सितंबर 2024 को बनाया था। अगर गुरुवार को नया हाई बनता है तो लगभग 14 महीने बाद इंडेक्स एक नया शिखर छुएगा।

इन सेक्टर में दिखी तेजी

24,500 के लेवल से शुरू हुई इस तेजी में सबसे बड़ा योगदान फाइनेंशियल सेक्टर का रहा, चाहे बैंक हों या NBFCs। Nifty Bank पहले से ही रिकॉर्ड स्तरों पर था। वह बुधवार को 60,000 मार्क के करीब और पहुंच गया। फाइनेंशियल, NBFC और PSU बैंकों में पूरे दिन अच्छी खरीदारी देखने को मिली।

ब्रॉडर मार्केट भी सुधरा

पिछले कुछ दिनों से ब्रॉडर मार्केट कमजोर था, लेकिन बुधवार को स्थिति सुधरी और मार्केट ब्रेड्थ भी बेहतर दिखी। हालांकि डीलिंग रूम्स का कहना है कि ब्रॉडर मार्केट में भागीदारी अभी भी सीमित रही। बुधवार का उछाल एक तरह की रिलीफ रैली थी। क्योंकि ज्यादातर स्टॉक्स पिछले सेशंस में काफी गिर चुके थे।

Sensex एक्सपायरी भी अहम

गुरुवार को सेंसेक्स कॉन्ट्रैक्ट्स की मंथली एक्सपायरी भी है। चूंकि निफ्टी बुधवार को दिन के सबसे ऊंचे स्तर पर क्लोज हुआ है, इसलिए ऊपर के लिए पहला महत्वपूर्ण स्तर 20 नवंबर का हाई 26,246 होगा। इसके बाद ध्यान जाएगा 26,277.35 के रिकॉर्ड हाई पर।

ग्लोबल संकेत कमजोर रहेंगे

अगले दो दिनों में ग्लोबल से संकेत धीमे रहेंगे, क्योंकि अमेरिकी बाजार थैंक्सगिविंग की वजह से गुरुवार को बंद रहेंगे और शुक्रवार को जल्दी बंद होंगे। इससे Nifty के लिए घरेलू संकेत ज्यादा अहम रहेंगे।

निफ्टी पर एक्सपर्ट की राय

Angel One के राजेश भोसले का मानना है कि ट्रेडर्स को अभी भी 'बाय ऑन डिप्स' की रणनीति अपनानी चाहिए और इंडेक्स पर किसी भी तरह के उलटे (कॉन्ट्रा) शॉर्ट ट्रेड से बचना चाहिए। उनका कहना है कि Nifty में नीचे की ओर 26,100-26,000 का जोन तत्काल सपोर्ट का काम करेगा। इसके अलावा एक मजबूत बेस अब 20-DMA यानी 25,850 के आसपास बनता दिख रहा है।

LKP Securities के रूपक डे ने कहा कि मार्केट का ट्रेंड फिलहाल पॉजिटिव है। इंडेक्स ने हाल की कमजोरी को अच्छी तरह झाड़ दिया है। उन्होंने बताया कि RSI ने डेली चार्ट पर दिख रही नेगेटिव डाइवर्जेंस को भी रिवर्स कर दिया है। डे के अनुसार, रैली शुरू होने से पहले Nifty ने डेली चार्ट पर 38.20% Fibonacci retracement level पर सपोर्ट लिया था, जो इस ट्रेंड रिवर्सल की अहमियत को दिखाता है।

उनका मानना है कि निकट अवधि में Nifty 26,377–26,660 के स्तरों की ओर बढ़ सकता है। 26,000 इंडेक्स के लिए मजबूत सपोर्ट रहेगा।

बैंक निफ्टी का हाल

Nifty Bank भी 58,750-59,000 के बीच एक मजबूत बेस बनाता दिख रहा है। इंडेक्स ‘ब्लू स्काई टेरिटरी’ में है, यानी नए-नए हाई पर चल रहा है। ऐसे में 60,000 के पास कुछ रेजिस्टेंस मिल सकता है। लेकिन, पिछले तीन दिनों की गिरावट के बावजूद इंडेक्स 58,750 के नीचे नहीं गया। इसलिए यह स्तर देखने लायक अहम सपोर्ट रहेगा।

Bajaj Broking की रिपोर्ट के अनुसार, बैंक निफ्टी आने वाले हफ्तों में अपनी पॉजिटिव मोमेंटम बनाए रख सकता है और 60,000 की ओर बढ़ सकता है। अगर यह स्तर पार हो गया, तो अगले कुछ हफ्तों में 60,700 तक ऊपर जाने की संभावनाएं खुल जाएंगी। वहीं, नीचे की ओर 58,500 अब महत्वपूर्ण सपोर्ट एरिया माना जाएगा, क्योंकि पहले यह रेजिस्टेंस था और अब सपोर्ट में बदल गया है।

इतिहास रचने के करीब सेंसेक्स-निफ्टी, एक्सपर्ट्स बोले- बस इन 5 बातों का है इंतजार

Disclaimer: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए सलाह या विचार एक्सपर्ट/ब्रोकरेज फर्म के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदायी नहीं है। यूजर्स को मनीकंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले हमेशा सर्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।

हिंदी में शेयर बाजार स्टॉक मार्केट न्यूज़,  बिजनेस न्यूज़,  पर्सनल फाइनेंस और अन्य देश से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।