Get App

Gold price today: शादी के सीजन ने फिर बढ़ाई गोल्ड की मांग, ₹1.25 लाख के पार पहुंचा भाव; जानिए डिटेल

Gold price today: शादी के सीजन और ग्लोबल फैक्टर के चलते सोने की कीमतें फिर चढ़ गई हैं। MCX पर भाव ₹1.25 लाख के पार पहुंच गया। IBJA रेट भी ऊपर हैं, जबकि चांदी में भी हल्की तेजी बनी हुई है। जानिए गोल्ड- सिल्वर रेट का पूरा अपडेट।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 5:29 PM
Gold price today: शादी के सीजन ने फिर बढ़ाई गोल्ड की मांग, ₹1.25 लाख के पार पहुंचा भाव; जानिए डिटेल
सोने की तरह चांदी में भी भारतीय और अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हल्की बढ़त जारी है।

Gold price today: शादी के सीजन के जोर पकड़ते ही सोने की कीमतों में एक बार तेजी देखने को मिल रही है। ग्लोबल फैक्टर भी कीमतों के सपोर्ट दे रहे हैं। 26 नवंबर को शाम 05:00 बजे तक अंतरराष्ट्रीय बाजार में 24 कैरेट सोने का स्पॉट प्राइस 4,163 डॉलर प्रति औंस रहा। यह पिछले क्लोज की में करीब 0.80 प्रतिशत अधिक है। फेडरल रिजर्व ने ब्याज दर में एक और कटौती का संकेत दिया है, जिससे कीमतों में तेजी दिख रही है।

MCX पर गोल्ड फ्यूचर्स में बढ़त

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर बुधवार को दिसंबर गोल्ड फ्यूचर्स 1,25,765 रुपये प्रति 10 ग्राम पर खुले। यह पिछले क्लोज 1,25,225 रुपये से 0.43 प्रतिशत की बढ़त रही। घरेलू वायदा बाजार में यह बढ़त अंतरराष्ट्रीय ट्रेंड के अनुरूप ही बनी रही।

IBJA रेट में भी कीमतें ऊपर

सब समाचार

+ और भी पढ़ें