Get App

Gautam Gambhir: 'भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण है, मैं नहीं'; हेड कोच गौतम गंभीर ने BCCI पर छोड़ा अपने भविष्य का फैसला

India vs South Africa Test series: पूरी सीरीज में खराब बल्लेबाजी पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा, 'हमें बेहतर खेलना होगा। 95/1 से 122/7 होना स्वीकार्य नहीं है। आप किसी व्यक्ति या किसी विशेष शॉट को दोष नहीं दे सकते। दोष सभी का है'

Curated By: Abhishek Guptaअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 4:11 PM
Gautam Gambhir: 'भारतीय क्रिकेट महत्वपूर्ण है, मैं नहीं'; हेड कोच गौतम गंभीर ने BCCI पर छोड़ा अपने भविष्य का फैसला
0-2 से मिली इस हार के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में गंभीर ने कहा कि, 'दोष सभी का है और इसकी शुरुआत मुझसे होती है

Indian Cricket Team: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आज 408 रनों की शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद भारतीय टीम के हेड कोच गौतम गंभीर ने अपने भविष्य को लेकर बड़ा बयान दिया है। 2-0 से मिली करारी हार के बाद जब उनसे पूछा गया कि क्या वह टेस्ट क्रिकेट में इस पद के लिए सही व्यक्ति हैं, तो गंभीर ने जवाब दिया, 'मेरे भविष्य का फैसला करना BCCI पर निर्भर करता है। लेकिन मैं वही व्यक्ति हूं जिसने आपको इंग्लैंड में परिणाम दिए और चैंपियंस ट्रॉफी का कोच था।'

गंभीर ने भारत की चैंपियंस ट्रॉफी जीत और इस साल की शुरुआत में इंग्लैंड में 2-2 की कड़ी टेस्ट श्रृंखला ड्रॉ का हवाला दिया।

गंभीर ने स्वीकारी हार की सामूहिक जिम्मेदारी

0-2 से मिली इस हार के बाद अपनी पहली प्रतिक्रिया में गंभीर ने कहा कि, 'दोष सभी का है और इसकी शुरुआत मुझसे होती है।' उन्होंने खराब बल्लेबाजी पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा, 'हमें बेहतर खेलना होगा। 95/1 से 122/7 होना स्वीकार्य नहीं है। आप किसी व्यक्ति या किसी विशेष शॉट को दोष नहीं दे सकते। दोष सभी का है। मैंने कभी व्यक्तियों को दोष नहीं दिया और आगे भी नहीं करूंगा।'

सब समाचार

+ और भी पढ़ें