Get App

Deepti Chaurasia: 'सास और पति बहन को मारते थे'; दीप्ति चौरसिया के भाई का संगीन आरोप, कमला पसंद के मालिक की बहू की खुदकुशी पर सवाल!

Deepti Chaurasia Suicide Case: कमल किशोर चौरसिया के परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए भाई ऋषभ ने कहा कि दीप्ति की सास और उसके पति हरप्रीत मेरी बहन को मारते थे। उन्होंने कहा कि उसके पति हरप्रीत चौरसिया के अफेयर थे। जब हमें इसके बारे में बता चला तो हम उसे घर ले आए। उसके बाद, उसकी सास उसे वापस ले गई

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 10:10 PM
Deepti Chaurasia: 'सास और पति बहन को मारते थे'; दीप्ति चौरसिया के भाई का संगीन आरोप, कमला पसंद के मालिक की बहू की खुदकुशी पर सवाल!
Deepti Chaurasia Suicide Case: पान मसाला कमला पसंद के मालिक कमल किशोर चौरसिया का परिवार मुश्किल में है

Deepti Chaurasia Suicide Case: कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया के साउथ दिल्ली स्थित घर में कथित तौर पर सुसाइड करने के मामले में नया मोड़ आया गया है। उनके भाई ने बुधवार (26 नवंबर) को दीप्ति के पति और उनकी मां पर कई गंभीर आरोप लगाए। भाई ऋषभ ने कहा कि दीप्ति की सास और उसके पति मेरी बहन को मारते थे। उन्होंने कहा कि उसके पति हरप्रीत के अफेयर थे। जब हमें इसके बारे में बता चला तो हम उसे घर ले आए। उसके बाद, उसकी सास उसे वापस ले गई। 

भाई ऋषभ ने मीडिया से कहा, "... उसकी सास और पति उन्हें मारते थे। उसके पति हरप्रीत के अफेयर थे। जब हमें पता चला, तो हम अपनी बेटी को घर ले आए... उसके बाद, उसकी सास उसे वापस ले गई। मेरी बहन मुझे फोन करके कहती थी कि उसे टॉर्चर किया गया और उसके पति के अफेयर थे।"

उन्होंने आगे कहा, "मुझे नहीं पता कि मेरी बहन को मारा गया या उसने सुसाइड किया। मैंने उससे 2-3 दिन पहले बात की थी... मुझे बस इंसाफ चाहिए... मेरी बहन की शादी 2010 में हुई थी। उसके पति के साथ उसके रिश्ते अच्छे नहीं थे। वह उसके साथ मारपीट करता था और उसे गाली देता था।"

दीप्ति चौरसिया ने दिल्ली में खुदकुशी!

दक्षिण दिल्ली में पान मसाला के बड़े कारोबारी कमल किशोर चौरसिया की 40 वर्षीय बहू दिप्ति ने कथित तौर पर यहां अपने घर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने बताया कि दीप्ति चौरसिया की शादी 2010 में हुई थी। मंगलवार को महिला के पति ने उसे घर में फंदे से लटका हुआ पाया। वह उसे सफदरजंग अस्पताल ले गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। अधिकारियों ने बताया कि झगड़ों की वजह से दोनों अलग-अलग घरों में रह रहे थे।

सुसाइड नोट में भी गंभीर आरोप!

जांच के दौरान, पुलिस को एक सुसाइड नोट मिला जिसमें महिला ने वैवाहिक कलह का आरोप लगाया था। पुलिस ने पीटीआई को बताया कि एक डायरी भी जब्त की गई है। इसमें उसके पति के साथ नियमित विवादों का कई बार जिक्र है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें