Deepti Chaurasia Suicide Case: कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक कमल किशोर चौरसिया की बहू दीप्ति चौरसिया के साउथ दिल्ली स्थित घर में कथित तौर पर सुसाइड करने के मामले में नया मोड़ आया गया है। उनके भाई ने बुधवार (26 नवंबर) को दीप्ति के पति और उनकी मां पर कई गंभीर आरोप लगाए। भाई ऋषभ ने कहा कि दीप्ति की सास और उसके पति मेरी बहन को मारते थे। उन्होंने कहा कि उसके पति हरप्रीत के अफेयर थे। जब हमें इसके बारे में बता चला तो हम उसे घर ले आए। उसके बाद, उसकी सास उसे वापस ले गई।
