Gautam Gambhir News: टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने के बाद पहली बार गौतम गंभीर की बुधवार (26 नवंबर) को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में प्रशंसकों ने जमकर हूटिंग की। वे दक्षिण अफ्रीका से दूसरे टेस्ट में मिली 408 रन की हार से काफी नाराज थे। शर्मनाक हार के तुरंत बाद नाराज दर्शक स्टेडियम में ही 'गौतम गंभीर हाय हाय' के नारे लगाने लगे। गंभीर ने 2024 में यह पद संभाला था। हार से नाराज गुस्से में प्रशंसकों ने एक स्टैंड में 'गंभीर हाय हाय' और 'वापस जाओ' के नारे लगाने शुरू कर दिए। फिर स्टेडियम के अंदर ये नारे जोर-जोर से गूंजने लगे।
