Get App

IND vs SA: 'गौतम गंभीर हाय-हाय...'; भारत की शर्मनाक हार पर भड़के फैंस, टीम इंडिया के कोच पर फूटा गुस्सा

Gautam Gambhir Hay Hay: साउथ अफ्रीका से 408 रनों से मिली शर्मनाक हार से नाराज गुस्से में प्रशंसकों ने स्टेडियम में 'गौतम गंभीर हाय हाय...' और 'वापस जाओ' के नारे लगाने शुरू कर दिए। फिर स्टेडियम के अंदर ये नारे जोर जोर से गूंजने लगे। कोच ने कुछ देर के लिए गैलरी की तरफ देखा लेकिन कुछ कहा नहीं

Akhilesh Nath Tripathiअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 11:14 PM
IND vs SA: 'गौतम गंभीर हाय-हाय...'; भारत की शर्मनाक हार पर भड़के फैंस, टीम इंडिया के कोच पर फूटा गुस्सा
Gautam Gambhir: साउथ अफ्रीका से बुरी तरह हारने के बाद प्रशंसकों ने गौतम गंभीर की हूटिंग की

Gautam Gambhir News: टीम इंडिया का मुख्य कोच बनने के बाद पहली बार गौतम गंभीर की बुधवार (26 नवंबर) को गुवाहाटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में प्रशंसकों ने जमकर हूटिंग की। वे दक्षिण अफ्रीका से दूसरे टेस्ट में मिली 408 रन की हार से काफी नाराज थे। शर्मनाक हार के तुरंत बाद नाराज दर्शक स्टेडियम में ही 'गौतम गंभीर हाय हाय' के नारे लगाने लगे। गंभीर ने 2024 में यह पद संभाला था। हार से नाराज गुस्से में प्रशंसकों ने एक स्टैंड में 'गंभीर हाय हाय' और 'वापस जाओ' के नारे लगाने शुरू कर दिए। फिर स्टेडियम के अंदर ये नारे जोर-जोर से गूंजने लगे।

गंभीर ने कुछ देर के लिए गैलरी की तरफ देखा। फिर अपना चेहरा दूसरी तरफ कर लिया। लेकिन कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। तुरंत ही खिलाड़ियों का ध्यान भी इस ओर गया। तभी तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भीड़ को शांत रहने का इशारा किया। इसके तुरंत बाद सिराज और सहायक कोच सितांशु कोटक गैलरी के पास गए। उन्होंने इन खेल प्रेमियों से शांति की अपील की। समर्थकों का गुस्सा साफ दिख रहा था। गंभीर के कार्यकाल में भारतीय टीम अपनी सरजमीं पर पांच टेस्ट हार चुकी है।

18 में से 10 टेस्ट में हार

गंभीर के कोच रहते भारत ने 18 टेस्ट मैचों में से 10 में हार का सामना किया है। इसमें पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ और अब दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ घरेलू मैदान पर मिली हार भी शामिल है। गुवाहाटी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत की हार टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से उसकी सबसे बड़ी हार है।

गंभीर का उतार-चढ़ाव भरा रहा सफर

दक्षिण अफ्रीका ने बुधवार को गुवाहाटी में भारत को 2-0 से हराकर टेस्ट सीरीज अपने नाम की। इससे मेजबान टीम को मुख्य कोच गौतम गंभीर के मार्गदर्शन में तीसरी टेस्ट सीरीज में हार का मुंह देखना पड़ा। इस तरह गंभीर का 16 महीने का सफर उतार-चढ़ाव भरा रहा।

इस दौरान भारत को घरेलू मैदान पर न्यूजीलैंड से 0-3, ऑस्ट्रेलिया से उसकी सरजमीं पर 1-3 से और अब घरेलू मैदान पर दक्षिण अफ्रीका से 0-2 से हार मिली। इससे गंभीर का बतौर कोच टेस्ट कोचिंग रिकॉर्ड 19 मैच में सात जीत, 10 हार और दो ड्रॉ है। इसमें जीत का प्रतिशत महज 36.82 है। वह केवल डंकन फ्लेचर से आगे हैं। इनकी जीत का प्रतिशत 33.33 (39 टेस्ट में 13 जीत, 17 हार, 9 ड्रॉ) रहा है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें