Get App

₹300 से शुरू हुआ सफर, आज ₹300 करोड़ की बनी मालकिन... चिनू काला बनीं फैशन ज्वेलरी क्वीन

Chinu Kala ने मात्र ₹300 से अपनी जिंदगी की शुरुआत की और आज ₹300 करोड़ की ज्वेलरी ब्रांड Rubans Accessories की संस्थापक हैं। उनकी कहानी संघर्ष, आत्मविश्वास और मेहनत से सपनों को हकीकत में बदलने की प्रेरणा देती है

Edited By: Shradha Tulsyanअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 4:40 PM
₹300 से शुरू हुआ सफर, आज ₹300 करोड़ की बनी मालकिन... चिनू काला बनीं फैशन ज्वेलरी क्वीन

भारत में कई प्रेरणादायक कहानियां हैं, लेकिन चिनू काला की कहानी सबसे अलग है। यह कहानी बताती है कि साहस, मेहनत और आत्मविश्वास से कोई भी इंसान अपनी किस्मत बदल सकता है।

शुरुआत की कठिनाइयां

सिर्फ 15 साल की उम्र में चिनू काला ने घर छोड़ दिया। उनके पास मात्र ₹300 थे और सहारा कोई नहीं। पहली रात उन्होंने रेलवे प्लेटफॉर्म पर गुजारी। यह अनुभव बेहद कठिन था, लेकिन इसी ने उन्हें मजबूत बनाया। जीवन चलाने के लिए उन्होंने छोटे-छोटे काम किए। कभी वेट्रेस बनीं, कभी रिसेप्शनिस्ट, कभी टेली कॉलर और कभी घर-घर जाकर सामान बेचने वाली सेल्सवुमन। शुरुआत में उन्हें दिनभर की मेहनत के बदले केवल ₹20 मिलते थे। लेकिन हर काम ने उन्हें सिखाया कि आत्मनिर्भरता और साहस ही असली पूंजी है।

व्यवसाय की ओर कदम

कई वर्षों के संघर्ष के बाद चिनू ने फैशन ज्वेलरी के क्षेत्र में कदम रखा। उन्होंने Rubans Accessories नाम से ब्रांड शुरू किया। उनकी सोच थी कि हर आभूषण एक कहानी कहे और हर ग्राहक को खास महसूस हो। इसी विजन ने उनके ब्रांड को तेजी से लोकप्रिय बना दिया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें