इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) ने कहा है कि काफी ज्यादा अमेरिकी टैरिफ के बावजूद इस साल इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ अच्छी रहने की उम्मीद है। इसमें गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) रेट्स में कमी का कुछ हाथ होगा। आईएमएफ की यह एसेसमेंट रिपोर्ट 26 नवंबर को रिलीज हुई है। इसमें कहा गया है कि 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ का असर एक्सटर्नल डिमांड पर पड़ेगा। इसके बावजूद इंडियन इकोनॉमी पर इसका असर सीमित रह सकता है। इसकी वजह यह है कि इंडिया की जीडीपी में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी अपेक्षाकृत कम है।
