Get App

IMF ने FY26 में इंडिया की ग्रोथ 6.6% रहने की उम्मीद जताई, कहा-जीएसटी घटने से इकोनॉमी को फायदा

IMF की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि अगस्त में अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया। इसका असर आउटलुक पर पड़ेगा। लेकिन, इसका असर बहुत ज्यादा नहीं होगा, क्योंकि मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट्स में इंडिया की हिस्सेदारी अपेक्षाकृत कम है

Edited By: Rakesh Ranjanअपडेटेड Nov 26, 2025 पर 10:59 PM
IMF ने FY26 में इंडिया की ग्रोथ 6.6% रहने की उम्मीद जताई, कहा-जीएसटी घटने से इकोनॉमी को फायदा
IMF की रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडिया में इकोनॉमी को लेकर स्थितियां अनुकूल हैं। ग्रोथ की रफ्तार अच्छी बनी हुई है और इनफ्लेशन कम है।

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) ने कहा है कि काफी ज्यादा अमेरिकी टैरिफ के बावजूद इस साल इंडियन इकोनॉमी की ग्रोथ अच्छी रहने की उम्मीद है। इसमें गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जीएसटी) रेट्स में कमी का कुछ हाथ होगा। आईएमएफ की यह एसेसमेंट रिपोर्ट 26 नवंबर को रिलीज हुई है। इसमें कहा गया है कि 50 फीसदी अमेरिकी टैरिफ का असर एक्सटर्नल डिमांड पर पड़ेगा। इसके बावजूद इंडियन इकोनॉमी पर इसका असर सीमित रह सकता है। इसकी वजह यह है कि इंडिया की जीडीपी में मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट की हिस्सेदारी अपेक्षाकृत कम है।

अमेरिकी टैरिफ का नहीं पड़ेगा ज्यादा असर

IMF की इस रिपोर्ट में कहा गया है, "अगस्त में अमेरिका ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाया। इसका असर आउटलुक पर पड़ेगा। लेकिन, इसका असर बहुत ज्यादा नहीं होगा, क्योंकि मर्चेंडाइज एक्सपोर्ट्स में इंडिया की हिस्सेदारी अपेक्षाकृत कम है।" इस रिपोर्ट में कहा गया है कि इंडिया में इकोनॉमी को लेकर स्थितियां अनुकूल हैं। ग्रोथ की रफ्तार अच्छी बनी हुई है और इनफ्लेशन कम है।

6.6 फीसदी रह सकती है जीडीपी की ग्रोथ

सब समाचार

+ और भी पढ़ें