अगले साल फरवरी 2026 में जीडीपी को लेकर बड़े बदलाव से पहले सरकार GDP के अनुमान के फ्रेमवर्क में बड़े बदलाव की तैयारियों में जुटी है। इसे लेकर मिनिस्ट्री ऑफ स्टैटिस्टिक्स एंड प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन (MoSPI) ने 21 नवंबर को एक डिस्कशन पेपर जारी किया जिसमें जीडीपी मापने के नए तरीके का खाका पेश किया गया है। जीडीपी की रिवाइज्ड सीरीज में 2022-23 को नए बेस वर्ष के तौर पर अपनाया जाएगा। इसके अलावा इसमें कुछ नए आंकड़े शामिल किए जाएंगे जो करीब एक दशक हुए पहले हुए बकाए में शामिल नहीं थे।
