ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने भारतीय इकोनॉमी के मौजूदा साल 2025 में 7 प्रतिशत और अगले साल 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है। मूडीज ने ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक’ नाम से जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत की आर्थिक ग्रोथ को मजबूत घरेलू मांग, सर्विस सेक्टर के विस्तार और इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकारी खर्च से मजबूत सपोर्ट मिल रहा है।
