Get App

2025 में 7% की रफ्तार से दौड़ेगी भारत की GDP, चीन में केवल 5% रहेगी ग्रोथ; मूडीज की आई रिपोर्ट

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने भारतीय इकोनॉमी के मौजूदा साल 2025 में 7 प्रतिशत और अगले साल 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है। मूडीज ने ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक’ नाम से जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत की आर्थिक ग्रोथ को मजबूत घरेलू मांग, सर्विस सेक्टर के विस्तार और इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकारी खर्च से मजबूत सपोर्ट मिल रहा है

Edited By: Vikrant singhअपडेटेड Nov 13, 2025 पर 3:14 PM
2025 में 7% की रफ्तार से दौड़ेगी भारत की GDP, चीन में केवल 5% रहेगी ग्रोथ; मूडीज की आई रिपोर्ट
India GDP: मूडीज के मुताबिक, चीन की इकोनॉमी साल 2025 में 5% की दर से बढ़ सकती है

ग्लोबल रेटिंग एजेंसी मूडीज (Moody’s) ने भारतीय इकोनॉमी के मौजूदा साल 2025 में 7 प्रतिशत और अगले साल 6.4 प्रतिशत की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया है। मूडीज ने ‘ग्लोबल मैक्रो आउटलुक’ नाम से जारी अपनी रिपोर्ट में कहा कि भारत की आर्थिक ग्रोथ को मजबूत घरेलू मांग, सर्विस सेक्टर के विस्तार और इंफ्रास्ट्रक्चर पर सरकारी खर्च से मजबूत सपोर्ट मिल रहा है।

रेटिंग एजेंसी ने कहा कि उसे उम्मीद है कि भारत G-20 देशों में से सबसे तेजी से बढ़ने वाला अर्थव्यवस्था बना रहेगा। भारत की रियल जीडीपी ग्रोथ मौजूदा कैलेंडर ईयर 2025 में 7 प्रतिशत रहने का अनुमान है, जो साल 2024 के 6.7 प्रतिशत से अधिक है। मूडीज ने साल 2026 में भारत की जीडीपी के 6.4 प्रतिशत और 2027 में 6.5 प्रतिशत की दर से बढ़ने की उम्मीद जताई है।

रिपोर्ट के अनुसार, भारत में खुदरा महंगाई आने वाले दो सालों में धीरे-धीरे बढ़ सकती है। 2025 में महंगाई दर 2.8% रहने का अनुमान है। 2026 में यह बढ़कर 3.5% हो सकती है। जबकि 2027 तक यह 4% तक पहुंचने की संभावना है।

चीन की GDP ग्रोथ रेट घटने की संभावना

सब समाचार

+ और भी पढ़ें