पीएम मोदी ने जोहान्सबर्ग में शनिवार को G20 समिट में अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि भारत अपनी सभ्यता से जुड़ी मूल्यों के आधार पर दुनिया के विकास को नया रास्ता दिखाना चाहता है, और इसी उद्देश्य से कई पहलें सामने रखीं। ‘सबको साथ लेकर चलने वाली और पर्यावरण के अनुकूल आर्थिक विकास’ पर केंद्रित सत्र को संबोधित करते हुए PM मोदी ने ग्लोबल डेवलपमेंट के पैमानों को दोबारा सोचने की जरूरत बताई।
