Get App

'ड्रग-टेरर नेक्सस से निपटने से लेकर ग्लोबल हेल्थकेयर तक', G20 में PM मोदी ने सुझाए ने टॉप इनिशिएटिव

प्रधानमंत्री मोदी ने फेंटानिल जैसी खतरनाक सिंथेटिक ड्रग्स के बढ़ते खतरे पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ये ड्रग्स पब्लिक हेल्थ, समाज की स्थिरता और वैश्विक सुरक्षा—तीनों पर बड़ा असर डाल रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने G20 में एक खास पहल का सुझाव दिया

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 4:43 PM
'ड्रग-टेरर नेक्सस से निपटने से लेकर ग्लोबल हेल्थकेयर तक',  G20 में PM मोदी ने सुझाए ने टॉप इनिशिएटिव
पीएम मोदी ने जोहान्सबर्ग में शनिवार को G20 समिट में अपना संबोधन दिया।

पीएम मोदी ने जोहान्सबर्ग में शनिवार को G20 समिट में अपना संबोधन दिया। उन्होंने कहा कि भारत अपनी सभ्यता से जुड़ी मूल्यों के आधार पर दुनिया के विकास को नया रास्ता दिखाना चाहता है, और इसी उद्देश्य से कई पहलें सामने रखीं। ‘सबको साथ लेकर चलने वाली और पर्यावरण के अनुकूल आर्थिक विकास’ पर केंद्रित सत्र को संबोधित करते हुए PM मोदी ने ग्लोबल डेवलपमेंट के पैमानों को दोबारा सोचने की जरूरत बताई।

उन्होंने कहा कि G20 ने कई सालों से दुनिया की फाइनेंशियल और आर्थिक दिशा तय की है, लेकिन मौजूदा मॉडल ने बड़ी आबादी को संसाधनों से दूर कर दिया है और प्राकृतिक संसाधनों के अत्यधिक उपयोग को बढ़ावा दिया है। यह समस्या अफ्रीकी देशों में और भी ज़्यादा महसूस की जा रही है। उन्होंने कहा, “अफ्रीका पहली बार G20 समिट की मेजबानी कर रहा है, इसलिए यह सही समय है कि हम अपने विकास के पैमानों पर फिर से विचार करें। हमें ऐसी ग्रोथ पर ध्यान देना चाहिए जो सभी को साथ लेकर चले और टिकाऊ भी हो। भारत के सभ्यता से जुड़े मूल्य, खासकर ‘इंटीग्रल ह्यूमनिज़्म’ का सिद्धांत, दुनिया को आगे बढ़ने का मार्ग दिखा सकता है।”

PM मोदी ने फेंटानिल का मुद्दा उठाया

प्रधानमंत्री मोदी ने फेंटानिल जैसी खतरनाक सिंथेटिक ड्रग्स के बढ़ते खतरे पर गंभीर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि ये ड्रग्स पब्लिक हेल्थ, समाज की स्थिरता और वैश्विक सुरक्षा—तीनों पर बड़ा असर डाल रही हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने G20 में एक खास पहल का सुझाव दिया, जिसका उद्देश्य ड्रग तस्करी और ड्रग से जुड़े आतंक के नेटवर्क को रोकने के लिए वित्तीय, प्रशासनिक और सुरक्षा उपकरणों को एक साथ लाना है।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें