Get App

Stock to Buy: इस स्मॉलकैप स्टॉक में आ सकती है 50% की तेजी, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह

Stock to Buy: गोपाल स्नैक्स (Gopal Snacks) के शेयर पिछले एक साल में काफी उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं। लेकिन, ब्रोकरेज फर्म Emkay Research का मानना है कि अब कंपनी तगड़ा रिटर्न देने के लिए है। Emkay ने रिपोर्ट में गोपाल स्नैक्स पर BUY रेटिंग बनाए रखी है। इसने अगले 12-18 महीनों के लिए ₹500 का टारगेट प्राइस दिया है। यह मौजूदा स्तर से करीब 50% का अपसाइड दिखाता है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 7:58 PM
Stock to Buy: इस स्मॉलकैप स्टॉक में आ सकती है 50% की तेजी, ब्रोकरेज ने दी खरीदने की सलाह
गोपाल स्नैक्स का शेयर शुक्रवार को 1.05%की बढ़त के साथ ₹333 पर बंद हुआ।

Stock to Buy: गोपाल स्नैक्स (Gopal Snacks) के शेयर पिछले एक साल में काफी उतार-चढ़ाव से गुजरे हैं। लेकिन, ब्रोकरेज फर्म Emkay Research का मानना है कि अब कंपनी तगड़ा रिटर्न देने के लिए है। Emkay ने रिपोर्ट में गोपाल स्नैक्स पर BUY रेटिंग बनाए रखी है। इसने अगले 12-18 महीनों के लिए ₹500 का टारगेट प्राइस दिया है। यह मौजूदा स्तर से करीब 50% का अपसाइड दिखाता है

शेयरों में अस्थायी कमजोरी?

Emkay Research की रिपोर्ट के मुताबिक, गोपाल स्नैक्स का शेयर पिछले 12 महीनों में लगभग 24% गिरा है। निफ्टी के मुकाबले इसका प्रदर्शन और भी कमजोर रहा है। यह शुक्रवार को 1.05%की बढ़त के साथ ₹333 पर बंद हुआ। इसका 52-वीक का हाई ₹485 रहा है, जबकि लो-लेवल ₹255 है।

ब्रोकरेज का मानना है कि गोपाल स्नैक्स के शेयर की यह कमजोरी अस्थायी है। क्योंकि कंपनी की सप्लाई चेन में जो दिक्कतें थीं, वे आने वाले महीनों में काफी हद तक ठीक हो जाएंगी। Modasa प्लांट चालू होने से सप्लाई चेन का 90% हिस्सा दिसंबर 2025 तक नॉर्मल होने की उम्मीद है। राजकोट प्लांट Q1FY27 में वापस शुरू होगा, जिससे पूरा ऑपरेशन पटरी पर आ जाएगा

सब समाचार

+ और भी पढ़ें