Get App

Cognizant ने कोर्ट से ट्राइजेटो को लेकर चल रहे विवाद में इंफोसिस के काउंटरक्लेम्स खारिज करने की मांग की

अमेरिकी फेडरल कोर्ट में कॉग्निजेंट के इस अपील के बाद इंफोसिस के साथ उसका विवाद और गहराने का अनुमान है। ट्राइजेटो इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के इस्तेमाल को लेकर दोनों कंपनियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 11:07 PM
Cognizant ने कोर्ट से ट्राइजेटो को लेकर चल रहे विवाद में इंफोसिस के काउंटरक्लेम्स खारिज करने की मांग की
कॉग्निजेंट की दलील है कि इंफोसिस रूटीन इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी (आईपी) प्रोटेक्शन को एंटीट्रस्ट नियमों के उल्लंघन का रूप देने की कोशिश कर रही है।

कॉग्निजेंट ने अमेरिकी फेडरल कोर्ट से इंफोसिस के संशोधित काउंटरक्लेम्स को खारिज करने की मांग की है। कॉग्निजेंट ने कहा है कि उसने (इंफोसिस) ट्राइजेटो के बारे में जो आरोप लगाए थे उसमें बुनियादी कानूनी कमी है, जिसे वह ठीक नहीं कर पाई है। कॉग्निजेंट ने कहा है कि इंफोसिस कई बाजारों में उसे नुकसान पहुंचने के सबूत अब तक पेश नहीं कर पाई है, जो दावे के मामले को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है। कॉग्निजेंट अमेरिका में लिस्टेड है, जबकि इंफोसिस का हेडक्वार्टर बेंगलुरु है।

ट्राइजेटो इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी पर दोनों कंपनियों के बीच विवाद

अमेरिकी फेडरल कोर्ट में Cognizant के इस अपील के बाद Infosys के साथ उसका विवाद और गहराने का अनुमान है। ट्राइजेटो इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी के इस्तेमाल को लेकर दोनों कंपनियों के बीच लंबे समय से विवाद चल रहा है। 20 नवंबर, 2025 को कॉग्निजेंट ने फेडरल कोर्ट में दाखिल अपनी याचिका में तब तक एंटीट्रस्ट से संबंधित मामलों पर सुनवाई रोक देने की मांग की जब तक मामले को खारिज करने की उसकी याचिका पर फैसला नहीं हो जाता।

इंफोसिस पर कॉन्फिडेंशियल इंफॉर्मेशन हासिल करने का आरोप

सब समाचार

+ और भी पढ़ें