कॉग्निजेंट ने अमेरिकी फेडरल कोर्ट से इंफोसिस के संशोधित काउंटरक्लेम्स को खारिज करने की मांग की है। कॉग्निजेंट ने कहा है कि उसने (इंफोसिस) ट्राइजेटो के बारे में जो आरोप लगाए थे उसमें बुनियादी कानूनी कमी है, जिसे वह ठीक नहीं कर पाई है। कॉग्निजेंट ने कहा है कि इंफोसिस कई बाजारों में उसे नुकसान पहुंचने के सबूत अब तक पेश नहीं कर पाई है, जो दावे के मामले को आगे बढ़ाने के लिए जरूरी है। कॉग्निजेंट अमेरिका में लिस्टेड है, जबकि इंफोसिस का हेडक्वार्टर बेंगलुरु है।
