बायजूज के फाउंडर बायजू रवीद्रन अमेरिकी बैंकरप्सी कोर्ट के डिफॉल्ट जजमेंट के खिलाफ अपील करेंगे। उन्होंने 22 नवंबर को इस बारे में बताया। कोर्ट ने अल्फा से जुड़े एक विवाद में बायजू को 1.07 अरब डॉलर चुकाने का आदेश दिया था। अल्फा बायजूज की अमेरिकी फाइनेंस इकाई थी। अमेरिकी कोर्ट ने रवींद्रन पर अल्फा के फंड के बारे में जानकारी छुपाने का आरोप लगाया था।
