पश्चिम बंगाल के नदिया जिले में बूथ लेवल अधिकारी (BLO) के रूप में कार्यरत एक महिला शनिवार सुबह अपने घर में मृत मिली। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार, उसके परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि वह वोटर लिस्ट के विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) संबंधी काम के कारण काफी तनाव में थी और इसी कारण उसने आत्महत्या की। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने BLO की मौत पर दुख जताया और कहा कि यह अब ‘असल में चिंताजनक’ हो गया है।
