मुंबई के अंधेरी इलाके में एक तीन मंज़िला इमारत में केमिकल लीक होने से एक व्यक्ति की मौत हो गई और दो लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं। सांस लेने में दिक्कत होने के बाद तीनों को अस्पताल ले जाया गया था। इलाज के दौरान एक की मौत हो गई, जबकि दो की हालत अभी भी चिंताजनक है। फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर मौजूद है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लीक कहाँ से हुआ और कौन-सा केमिकल इसमें शामिल था। इसके अलावा NDRF को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत कार्रवाई की जा सके।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, 22 नवंबर 2025 को शाम करीब 4:55 बजे अंधेरी (ईस्ट) के MIDC पुलिस स्टेशन के पास भंगारवाड़ी इलाके में स्थित एक G+1 इमारत में केमिकल लीकेज का पता चला।
पिछले साल जुलाई में रत्नागिरी ज़िले में भी ऐसा ही एक हादसा हुआ था, जब एक केमिकल फैक्ट्री में गैस लीक की घटना सामने आई। इस लीक की वजह से नौ गांववाले—जिनमें कुछ महिलाएँ और बच्चे भी शामिल थे—सांस लेने में तकलीफ़ का शिकार हुए। इनमें से एक व्यक्ति की हालत ज्यादा बिगड़ने पर उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा।
अधिकारियों के अनुसार, यह घटना रत्नागिरी के खेड़ तालुका में स्थित लोटे MIDC इलाके की एक्सेल कंपनी की केमिकल यूनिट में हुई थी। यह जगह मुंबई से लगभग 340 किलोमीटर दूर है। गैस लीक के बाद सभी प्रभावित लोगों को अस्पताल ले जाया गया। मेडिकल जांच के बाद आठ लोगों की हालत ठीक पाई गई और उन्हें घर भेज दिया गया, जबकि एक व्यक्ति को इलाज के लिए भर्ती रखा गया।