Get App

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्ट्रेलिया और कनाडा के साथ त्रिपक्षीय पार्टनरशिप का ऐलान किया

पीएम मोदी जी20 समिट में हिस्सा लेने के लिए जोहान्सबर्ग की यात्रा पर हैं। वहां उनकी मुलाकात आस्ट्रेलिया और कनाडा के प्रधानमंत्री से हुई। उन्होंने दोनों देशों के साथ पार्टनरशिप के बारे में सोशल मीडिया पर बताया। उन्होंने कहा कि हमें आस्ट्रेलिया-कनाडा-इंडिया टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन (ACITI) पार्टनरशिप का ऐलान करने में खुशी हो रही है

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 8:45 PM
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्ट्रेलिया और कनाडा के साथ त्रिपक्षीय पार्टनरशिप का ऐलान किया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जी20 लीडर्स मीटिंग के शुरुआती सत्र को संबोधित करते हुए ग्लोबल डेवलपमेंट के मानकों पर गंभीरता से पुनर्विचार करने का आह्वान किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 22 नवंबर को टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से जुड़े एक त्रिपक्षीय पार्टनरशिप का ऐलान किया। पीएम मोदी जी20 लीडर्स समिट में हिस्सा लेने के लिए जोहान्सबर्ग गए हैं। वहां आस्ट्रेलिया और कनाडा के प्रधानमंत्रियों से मुलाकात के बाद उन्होंने इस त्रिपक्षीय समझौते का ऐलान किया।

पीएम मोदी ने दोनों देशों के प्रधानमंत्रियों से मुलाकात की

पीएम मोदी ने इस बारे में सोशल मीडिया पर बताया। उन्होंने अपने पोस्ट में कहा, "हमें आज आस्ट्रेलिया-कनाडा-इंडिया टेक्नोलॉजी एवं इनोवेशन (ACITI) पार्टनरशिप का ऐलान करने में खुशी हो रही है।" जोहान्सबर्ग में प्रधानमंत्री मोदी की मुलाकात आस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज और कनाडा के प्रधानमंत्री मार्क कार्नी से मुलाकात की।

प्रधानमंत्री मोदी ने ब्रिटिश पीएम से भी की मुलाकात

सब समाचार

+ और भी पढ़ें