Get App

Ram Mandir: पूरा हुआ राम मंदिर का निर्माण, सामने आईं नई तस्वीरें, 25 नवंबर को PM मोदी शिखर पर फहराएंगे भगवा ध्वज

Ayodhya Ram Mandir: मंदिर स्थल से सामने आए ताजा दृश्यों में चमकते बलुआ पत्थर के स्तंभ, सोने से मढ़े कलश, पॉलिश किए हुए रास्ते और ध्वजारोहण समारोह के लिए तैयार भव्य शिखर दिखाई दे रहे हैं। इंजीनियरों और अनुष्ठान टीमों ने पिछले कुछ दिनों में कई बार अभ्यास किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह समारोह बिना किसी रुकावट के संपन्न हो

MoneyControl Newsअपडेटेड Nov 22, 2025 पर 10:06 PM
Ram Mandir: पूरा हुआ राम मंदिर का निर्माण, सामने आईं नई तस्वीरें, 25 नवंबर को PM मोदी शिखर पर फहराएंगे भगवा ध्वज
Ram Mandir: पूरा हुआ राम मंदिर का निर्माण, सामने आईं नई तस्वीरें

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण अब पूरा हो गया है और मंदिर ट्रस्ट की तरफ से नई तस्वीरें भी जारी कर दी हैं। यह ऐसे समय में हो रहा है. जब उत्तर प्रदेश का यह पवित्र शहर अपने आधुनिक इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण पलों में से एक की तैयारी कर रहा है। 25 नवंबर को, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नवनिर्मित राम मंदिर के 191 फुट ऊंचे शिखर पर भगवा ध्वज फहराएंगे- यह एक ऐसा क्षण है, जिसे ट्रस्ट आध्यात्मिक रूप से ऐतिहासिक और दुनिया भर के लाखों श्रद्धालुओं के लिए प्रतीकात्मक रूप से गहरा मानता है।

मंदिर स्थल से सामने आए ताजा दृश्यों में चमकते बलुआ पत्थर के स्तंभ, सोने से मढ़े कलश, पॉलिश किए हुए रास्ते और ध्वजारोहण समारोह के लिए तैयार भव्य शिखर दिखाई दे रहे हैं। इंजीनियरों और अनुष्ठान टीमों ने पिछले कुछ दिनों में कई बार अभ्यास किया है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह समारोह बिना किसी रुकावट के संपन्न हो, जिसमें संत, गणमान्य व्यक्ति और हजारों श्रद्धालु शामिल होंगे।

अयोध्या में धार्मिक पर्यटन तेजी से बढ़ रहा है। 2020 में यहां केवल 60 लाख टूरिस्ट आए थे, जबकि 2025 के जनवरी से जून तक 23 करोड़ पर्यटक अयोध्या पहुंचे। अधिकारियों का कहना है कि दिसंबर 2025 तक पर्यटकों की कुल संख्या 50 करोड़ से ज्यादा हो जाएगी। 25 नवंबर को होने वाले ध्वजारोहण कार्यक्रम के बाद अयोध्या को और भी ज्यादा बड़ी पहचान मिलेगी, खासकर जब अंतरराष्ट्रीय यात्रा प्लेटफॉर्म और धार्मिक पर्यटन समूह इसे बढ़ावा देंगे।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें