आजकल डिजिटल दुनिया में जितनी तेजी से हमारी जिंदगी आसान हुई है, उतना ही तेजी से ऑनलाइन फ्रॉड भी बढ़ा है। हाल ही में टीवी एक्टर अभिनव शुक्ला के साथ घटी घटना ने इस खतरे को और उजागर कर दिया है। अभिनव के पैन कार्ड का गलत इस्तेमाल कर अज्ञात लोगों ने कई फर्जी लोन ले लिए, जिससे उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी आपबीती शेयर कर सबको सतर्क रहने की सलाह दी।
