Bihar News: बिहार सरकार की रजिस्टर्ड मंदिरों और मठों की गतिविधियों की निगरानी करने वाली एक परिषद ने राज्य भर में 'सनातन धर्म' के प्रचार-प्रसार के लिए सभी जिलों में संयोजकों को नियुक्त करने का निर्णय लिया है। उन्होंने बताया कि बिहार राज्य धार्मिक न्यास परिषद (BSRTC) की तरफ से 38 संयोजकों को नामित किया जाएगा। ये अपने-अपने क्षेत्रों में सभी रजिस्टर्ड मंदिरों और मठों के मुख्य पुजारियों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य करेंगे। परिषद में कुल 2,499 मंदिर और मठ रजिस्टर्ड हैं।
