Get App

पिछला रिटर्न देखकर SIP करेंगे तो लगेगा झटका, जानिए म्यूचुअल फंड से तगड़ा पैसा बनाने का फॉर्मूला

Mutual Fund SIP: सितंबर 2025 के CRISP स्कोरकार्ड में साफ दिखा कि म्यूचुअल फंड्स में पिछला रिटर्न भरोसेमंद संकेत नहीं होता। रैंक तेजी से बदलती हैं। एक तिमाही में तगड़ा रिटर्न देने वाला, अगले महीने फिसड्डी हो जाता है। जानिए म्यूचुअल फंड में अच्छा रिटर्न पाने का फॉर्मूला क्या है।

Edited By: Suneel Kumarअपडेटेड Nov 24, 2025 पर 5:54 PM
पिछला रिटर्न देखकर SIP करेंगे तो लगेगा झटका, जानिए म्यूचुअल फंड से तगड़ा पैसा बनाने का फॉर्मूला
Share.Market (PhonePe Wealth Broking) ने सितंबर 2025 का CRISP® म्युचुअल फंड स्कोरकार्ड जारी किया।

Mutual Fund SIP: Share.Market (PhonePe Wealth Broking) ने सितंबर 2025 का CRISP® म्युचुअल फंड स्कोरकार्ड जारी किया। इसमें म्यूचुअल फंड्स का 5 साल का परफॉर्मेंस, उनकी स्थिरता, जोखिम और लगातार प्रदर्शन करने की क्षमता का एनालिसिस है। रिपोर्ट का सबसे बड़ा खुलासा यह है कि जो म्युचुअल फंड एक बार टॉप करता है, वह अगली बार भी टॉप करेगा, ऐसा बहुत कम होता है। यानी निरंतरता (Consistency), एक बार की तेज रिटर्न से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है।

यह स्कोरकार्ड इक्विटी और हाइब्रिड कैटेगरी के 5 साल के डेटा पर आधारित है। इसका सुझाव है कि निवेशकों को सिर्फ हाई रिटर्न वाले चार्ट देखने के बजाय यह देखना चाहिए कि फंड अलग-अलग बाजार स्थितियों में कितना स्थिर रहता है।

सितंबर तिमाही का क्या हाल रहा?

सितंबर तिमाही का माहौल भी काफी दिलचस्प रहा। इस दौरान गोल्ड और सिल्वर ETFs में रिकॉर्ड स्तर पर पैसा आया, जबकि तिमाही खत्म होते ही संस्थागत निवेशकों की रूटीन निकासी के कारण डेट फंड्स से 1 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की भारी आउटफ्लो देखने को मिली।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें