Mutual Fund SIP: Share.Market (PhonePe Wealth Broking) ने सितंबर 2025 का CRISP® म्युचुअल फंड स्कोरकार्ड जारी किया। इसमें म्यूचुअल फंड्स का 5 साल का परफॉर्मेंस, उनकी स्थिरता, जोखिम और लगातार प्रदर्शन करने की क्षमता का एनालिसिस है। रिपोर्ट का सबसे बड़ा खुलासा यह है कि जो म्युचुअल फंड एक बार टॉप करता है, वह अगली बार भी टॉप करेगा, ऐसा बहुत कम होता है। यानी निरंतरता (Consistency), एक बार की तेज रिटर्न से कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है।
