Regular vs direct mutual funds: रेगुलर और डायरेक्ट म्यूचुअल फंड प्लान्स के बीच चुनाव निवेशकों के लिए हमेशा से एक बड़ी दुविधा रहा है। इसी मुद्दे पर CNBC-TV18 ने Germinate Investor Services LLP के फाउंडर और पार्टनर संतोष जोसेफ और MO Private Wealth के CIO संदीपन रॉय से बात की। दोनों एक्सपर्ट्स का मानना है कि डायरेक्ट प्लान भले ही सस्ते होते हैं, लेकिन फैसला केवल खर्च देखकर नहीं करना चाहिए।
