Get App

हैदराबाद पुलिस ने नकली IPS ऑफिसर को किया गिरफ्तार, सरकारी अधिकारी बनकर जिम मालिक से लूटे ₹10 लाख

Hyderabad: फिल्म नगर पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो खुद को IPS या IAS अधिकारी या फिर किसी सरकारी विभाग का बड़ा अधिकारी बताकर लोगों को ठग रहा था। लोगों को भरोसा दिलाने के लिए, आरोपी अपने साथ गनमैन भी रखता था और अपनी गाड़ी पर सायरन भी लगाकर चलता था।

Translated By: Ashwani Kumar Srivastavaअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 7:41 AM
हैदराबाद पुलिस ने नकली IPS ऑफिसर को किया गिरफ्तार, सरकारी अधिकारी बनकर जिम मालिक से लूटे ₹10 लाख
हैदराबाद पुलिस ने नकली IPS ऑफिसर को किया गिरफ्तार, सरकारी अधिकारी बनकर जिम मालिक से लूटे ₹10 लाख

Hyderabad: फिल्म नगर पुलिस ने एक ऐसे व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जो खुद को IPS या IAS अधिकारी या फिर किसी सरकारी विभाग का बड़ा अधिकारी बताकर लोगों को ठग रहा था। लोगों को भरोसा दिलाने के लिए, आरोपी अपने साथ गनमैन भी रखता था और अपनी गाड़ी पर सायरन भी लगाकर चलता था, ताकि सबको लगे कि वह कोई बड़ा अधिकारी है।

DCP (वेस्ट जोन) सीएच श्रीनिवास ने कहा कि 39 वर्षीय बथिनी शशिकांत को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि उसके दो साथी प्रवीण और विमल फरार हैं। यह गिरफ्तारी एक जिम मालिक की शिकायत पर की गई, जिसने आरोपी के हाथों 10 लाख रुपये गंवाए थे। पुलिस ने आरोपी के पास से कई फर्जी पहचान पत्र बरामद किए हैं, जिनमें खुद को IAS या IPS अधिकारी या राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) का अधिकारी बताया गया था। इसके अलावा, अन्य जाली दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

शशिकांत ने पीड़ित के जिम में दाखिला लिया और खुद को एक अंडरकवर IPS अधिकारी बताकर मुफ्त सेवाएं लीं। इस झूठी पहचान का इस्तेमाल करके, उसने कई लोगों से संपर्क बनाए और उनसे सरकारी जमीन हासिल करने या आपराधिक मामलों में राहत दिलाने का वादा करके पैसे ऐंठे।

जिम मालिक के मामले में, शशिकांत ने तेलंगाना इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर कॉर्पोरेशन (TGIIC) की जमीन खरीदने में मदद का वादा किया।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें