Get App

Congress Crisis: पंजाब से कर्नाटक तक... कब-कब किस राज्य में कांग्रेस उठाना पड़ा आपसी कलह का नुकसान

Karnataka CM Crisis: ये कोई पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस इस तरह की अंदरूनी कलह से जूझ रही है। इससे पहले पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भी उसके शीर्ष नेताओं के बीच जबरदस्त टकराव हुआ और पार्टी को इसका नुकसान या तो अपनी मौजूदा सरकार गंवा कर उठाना पड़ा या फिर चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा

Shubham Sharmaअपडेटेड Nov 27, 2025 पर 5:39 PM
Congress Crisis: पंजाब से कर्नाटक तक... कब-कब किस राज्य में कांग्रेस उठाना पड़ा आपसी कलह का नुकसान
Congress Crisis: पंजाब से कर्नाटक तक... कब-कब किस राज्य में कांग्रेस उठाना पड़ा आपसी कलह का नुकसान

कांग्रेस के बार फिर उसी समस्या से जूझ रही है- दो बड़े नेताओं की आपसी लड़ाई, जो अब उसके लिए एक सिरदर्द बन चुका है। इस बार ये लड़ाई कर्नाटक में छिड़ी है, जहां डिप्टी CM डीके शिवकुमार सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद अब खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपना पद छोड़ने को तैयार नहीं। हाईकमान ने आज दिल्ली में डीके और सिद्धारमैया दोनों को तलब किया है और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी के साथ विचार विमर्श कर के ही कोई फैसला लिया जाएगा।

ये कोई पहली बार नहीं है, जब कांग्रेस इस तरह की अंदरूनी कलह से जूझ रही है। इससे पहले पंजाब, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान और हिमाचल प्रदेश में भी उसके शीर्ष नेताओं के बीच जबरदस्त टकराव हुआ और पार्टी को इसका नुकसान या तो अपनी मौजूदा सरकार गंवा कर उठाना पड़ा या फिर चुनावों में हार का मुंह देखना पड़ा।

मध्य प्रदेश में गिरी सरकार

मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार का पतन 2020 में ज्योतिरादित्य सिंधिया की बगावत से हुआ, जिसके चलते 15 महीने पुरानी कमल नाथ सरकार गिर गई। सिंधिया ने 22 विधायकों के साथ इस्तीफा देकर भाजपा ज्वाइन की, जिससे बहुमत चला गया और शिवराज सिंह चौहान फिर सीएम बने। यह घटना राज्या सभा चुनाव, गुटबाजी और केंद्रीय नेतृत्व की नाकामी का नतीजा थी।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें