कांग्रेस के बार फिर उसी समस्या से जूझ रही है- दो बड़े नेताओं की आपसी लड़ाई, जो अब उसके लिए एक सिरदर्द बन चुका है। इस बार ये लड़ाई कर्नाटक में छिड़ी है, जहां डिप्टी CM डीके शिवकुमार सरकार के ढाई साल पूरे होने के बाद अब खुद मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, जबकि मौजूदा मुख्यमंत्री सिद्धारमैया अपना पद छोड़ने को तैयार नहीं। हाईकमान ने आज दिल्ली में डीके और सिद्धारमैया दोनों को तलब किया है और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि सभी के साथ विचार विमर्श कर के ही कोई फैसला लिया जाएगा।
